कांग्रेस के मंत्री लाल चंद कटारिया ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अब राजनीति छोड़कर अध्यात्म में मन लगाना चाहता हूं।
राजस्थान में गहलोत के करीबी माने जाने वाले नेता लाल चंद कटारिया प्रदेश के कृषि मंत्री हैं।
कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया झोटवाड़ा से विधायक हैं। इसके साथ ही वह पूर्व में जयपुर ग्रामीण सीट से लोकसभा सांसद भी रहे हैं।
चर्चा है कि कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया आमेर सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन वहां से सतीश पूनिया को मैदान में उतारा गया है। चुनाव न लड़ने की ये भी हो सकती है वजह।
कांग्रेस की ओर से जारी चार लिस्ट में लाल चंद कटारिया का नाम नहीं शामिल किया गया था। ऐसे में चर्चा है कि टिकट कटने की आशंका पर सम्मान बचाने के लिए पहले चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी।
राजस्थान के पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर अपनी जगह किसी युवा कैंडिडेट को टिकट देने को कहा है।