5 करोड की कार के नंबर में आया इतना खर्च, जिसमें 7 नई कारें आ जाए
Rajasthan Nov 02 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
रजिस्ट्रेशन का खर्च चालीस लाख रुपए
जयपुर में एक कारोबारी ने पांच करोड़ रूपए की कार खरीदी है। इस कार का आरटीओ रजिस्ट्रेशन का खर्च चालीस लाख रुपए से ज्यादा आया है।
Image credits: social media
Hindi
यह कार पांच करोड़ से भी ज्यादा कीमत की
लैंबोर्गिनी कंपनी की यह कार पांच करोड़ से भी ज्यादा कीमत की है। यानि इस कीमत में सात लाख रूपए कीमत की छह गाडियां आ जाए जो पाचं सदस्यों के परिवार के लिए काफी है।
Image credits: social media
Hindi
इस मॉडल की सिर्फ 1999 यूनिट ही बनी
बताया जा रहा है कि पूरी दुनिया में कार के इस मॉडल की सिर्फ 1999 यूनिट ही बनी हैं। कार की वेटिंग में काफी ज्यादा है और काफी समय इंतजार करने के बाद कारोबारी को कार मिली है।
Image credits: social media
Hindi
कार के लिए लोगों में सिर चढ़के बोली दीवानगी
यह कार रजिस्ट्रेशन के लिए जयपुर आरटीओ दफ्तर पहुंची तो फोटो खिंचाने के लिए आरटीओ ऑफिस में लाइन लग गई। कार को देखने और छूने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही रही।
Image credits: social media
Hindi
अरबपतियों की है यह लग्जरी कार
जयपुर के हीरा कारोबारी यह कार खरीदी है। यह टॉप मॉडल है, जो अरबपतियों के लिए ही बनाया गया है। हॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार, दुनिया के बड़े कारोबारी, इस तरह की कार का यूज करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जब कार का 5 हजार का चालान कटा...
पिछले साल फरवरी में भी जयपुर में इस तरह की कार नजर आई थी। इसी मॉडल की एक कार गलत जगह पार्क थी तो पुलिसकर्मी ने 5 हजार का चालान काटा था। कार नेशनल शूटर विवान कपूर की थी।