जयपुर में एक कारोबारी ने पांच करोड़ रूपए की कार खरीदी है। इस कार का आरटीओ रजिस्ट्रेशन का खर्च चालीस लाख रुपए से ज्यादा आया है।
लैंबोर्गिनी कंपनी की यह कार पांच करोड़ से भी ज्यादा कीमत की है। यानि इस कीमत में सात लाख रूपए कीमत की छह गाडियां आ जाए जो पाचं सदस्यों के परिवार के लिए काफी है।
बताया जा रहा है कि पूरी दुनिया में कार के इस मॉडल की सिर्फ 1999 यूनिट ही बनी हैं। कार की वेटिंग में काफी ज्यादा है और काफी समय इंतजार करने के बाद कारोबारी को कार मिली है।
यह कार रजिस्ट्रेशन के लिए जयपुर आरटीओ दफ्तर पहुंची तो फोटो खिंचाने के लिए आरटीओ ऑफिस में लाइन लग गई। कार को देखने और छूने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही रही।
जयपुर के हीरा कारोबारी यह कार खरीदी है। यह टॉप मॉडल है, जो अरबपतियों के लिए ही बनाया गया है। हॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार, दुनिया के बड़े कारोबारी, इस तरह की कार का यूज करते हैं।
पिछले साल फरवरी में भी जयपुर में इस तरह की कार नजर आई थी। इसी मॉडल की एक कार गलत जगह पार्क थी तो पुलिसकर्मी ने 5 हजार का चालान काटा था। कार नेशनल शूटर विवान कपूर की थी।