Hindi

5 करोड की कार के नंबर में आया इतना खर्च, जिसमें 7 नई कारें आ जाए

Hindi

रजिस्ट्रेशन का खर्च चालीस लाख रुपए

जयपुर में एक कारोबारी ने पांच करोड़ रूपए की कार खरीदी है। इस कार का आरटीओ रजिस्ट्रेशन का खर्च चालीस लाख रुपए से ज्यादा आया है।

Image credits: social media
Hindi

यह कार पांच करोड़ से भी ज्यादा कीमत की

लैंबोर्गिनी कंपनी की यह कार पांच करोड़ से भी ज्यादा कीमत की है। यानि इस कीमत में सात लाख रूपए कीमत की छह गाडियां आ जाए जो पाचं सदस्यों के परिवार के लिए काफी है।

Image credits: social media
Hindi

इस मॉडल की सिर्फ 1999 यूनिट ही बनी

बताया जा रहा है कि पूरी दुनिया में कार के इस मॉडल की सिर्फ 1999 यूनिट ही बनी हैं। कार की वेटिंग में काफी ज्यादा है और काफी समय इंतजार करने के बाद कारोबारी को कार मिली है।

Image credits: social media
Hindi

कार के लिए लोगों में सिर चढ़के बोली दीवानगी

यह कार रजिस्ट्रेशन के लिए जयपुर आरटीओ दफ्तर पहुंची तो फोटो खिंचाने के लिए आरटीओ ऑफिस में लाइन लग गई। कार को देखने और छूने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही रही।

Image credits: social media
Hindi

अरबपतियों की है यह लग्जरी कार

जयपुर के हीरा कारोबारी यह कार खरीदी है। यह टॉप मॉडल है, जो अरबपतियों के लिए ही बनाया गया है। हॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार, दुनिया के बड़े कारोबारी, इस तरह की कार का यूज करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जब कार का 5 हजार का चालान कटा...

पिछले साल फरवरी में भी जयपुर में इस तरह की कार नजर आई थी। इसी मॉडल की एक कार गलत जगह पार्क थी तो पुलिसकर्मी ने 5 हजार का चालान काटा था। कार नेशनल शूटर विवान कपूर की थी।

Image credits: social media

कांग्रेस के एक और मंत्री ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, कौन हैं ये

जानें 5 साल में कितनी बढ़ी सचिन पायलट और पत्नी-बेटों की प्रॉपर्टी?

वो 5 IAS पत्नियां जो पहली बार मनाएंगी करवाचौथ, रोमांटिक है अफसर कपल

सेलेब्रिटीज से लेकर हर सुहागिन की पसंद है राजस्थान की ये खास मेहंदी