Hindi

1 तारीख को नामांकन भरा, 2 तारीख को टिकट कट गया, जानें कौन हैं ये नेता

Hindi

लिस्ट आने से पहले भवानी सिंह राजावत ने लाडपुरा से भरा था नामांकन

1 नवंबर को लाडपुरा से भवानी सिंह राजावत ने समर्थकों के साथ जाकर लाडपुरा से नामांकन भरा था। उन्होंने ये भी कहा था कि भाजपा ने टिकट उन्हें ही देना तय किया है, बस लिस्ट आना बाकी है।

Image credits: Our own
Hindi

भाजपा की तीसरी लिस्ट में भवानी सिंह रजावत का टिकट कटा

नवंबर को भाजपा ने 58 सीटों पर नेताओं की जो लिस्ट जारी की उसमें भवानी सिंह राजावत का नाम कट गया।

Image credits: social media
Hindi

भवानी सिंह राजावत ने खुद को बताया था नंबर 1

मीडिया से बातचीत में भवानी सिंह ने कहा था कि पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे में कोटा की लाडपुरा सीट से मैं नंबर 1 हूं तो यह तय है कि टिकट मुझे ही मिलना है। इसलिए नामांकन भर दिया

Image credits: social media
Hindi

भाजपा ने लाडपुरा से मदन दिलावर को दिया टिकट

भाजपा ने लाडपुरा से मदन दिलावर को उम्मीदवार बनाया है।‌ मदन दिलावर भी सीनियर नेता हैं।‌ उनको भवानी सिंह राजावत की जगह टिकट दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

भवानी सिंह राजावत का राजस्थान में बड़ा नाम

भवानी सिंह राजावत का राजस्थान में बड़ा नाम है। जनता के बीच अच्छा जनसंपर्क होने से काफी संख्या में उनके समर्थक भी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं भवानी सिंह राजावत

भवानी सिंह राजावत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में उनका टिकट कटना बड़ी बात है। 

Image Credits: social media