1 नवंबर को लाडपुरा से भवानी सिंह राजावत ने समर्थकों के साथ जाकर लाडपुरा से नामांकन भरा था। उन्होंने ये भी कहा था कि भाजपा ने टिकट उन्हें ही देना तय किया है, बस लिस्ट आना बाकी है।
नवंबर को भाजपा ने 58 सीटों पर नेताओं की जो लिस्ट जारी की उसमें भवानी सिंह राजावत का नाम कट गया।
मीडिया से बातचीत में भवानी सिंह ने कहा था कि पार्टी की ओर से कराए गए सर्वे में कोटा की लाडपुरा सीट से मैं नंबर 1 हूं तो यह तय है कि टिकट मुझे ही मिलना है। इसलिए नामांकन भर दिया
भाजपा ने लाडपुरा से मदन दिलावर को उम्मीदवार बनाया है। मदन दिलावर भी सीनियर नेता हैं। उनको भवानी सिंह राजावत की जगह टिकट दिया गया है।
भवानी सिंह राजावत का राजस्थान में बड़ा नाम है। जनता के बीच अच्छा जनसंपर्क होने से काफी संख्या में उनके समर्थक भी हैं।
भवानी सिंह राजावत राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में उनका टिकट कटना बड़ी बात है।