अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। 5 बार इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उनके सामने बीजेपी नेता महेंद्र सिंह हैं। सीएम चुनाव हार जाते हैं तो सबसे ज्यादा किरकिरी होगी।
सचिन पायलट टोंक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर पायलट का हमेशा से दबदबा है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने यहां अजीत मेहता को मैदान में उतारा है जो पहले तीन बार विधायक रह चुके हैं।
अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट भी हाईप्रोफाइल है। यहां से बीजेपी ने सांसद बालकनाथ योगी को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने कांग्रेस से इमरान खान मैदान में है।
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का मुकाबला इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके सुभाष महरिया से है। जो तीन बार सांसद रह चुके हैं और 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा।
राजसमंद जिले की नाथद्वारा सीट से विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। बीजेपी ने यहां महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
तारानगर सीट से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया सामने चुनाव लड़ रहे हैं। राठौड़ आज तक कोई चुनाव नहीं हारे हैं। इस बार साख दांप पर है।