Hindi

दिवाली पर मिलावट: 5 आसान टिप्स से घर में कीजिए नकली दूध की पहचान

Hindi

घर बैठे आसान टिप्स से कीजिए नकली दूध की पहचान

दिवाली आते ही दूध में मिलावट होने लगी है। 25 साल से डेयरी का कारोबार कर रहे शैलेंद्र मीणा ने पांच बेहद आसान तरीकों से बताया है कि कैसे नकली दूध की पहचान करें

Image credits: social media
Hindi

दूध में पानी की मिलावट

1. दूध में पानी की मिलावट: दूध की कुछ बूंद को एक थाली में रखें और थाली थोड़ी सी तिरछी कर दें अगर तेजी से दूध नीचे की ओर बह रहा है तो दूध में पानी की मिलावट ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

सिंथेटिक दूध की पहचान

2. अगर सिंथेटिक दूध को पहचानना है तो दूध में हाथ को डुबोकर उसे बाहर निकले और दोनों हाथों को आपस में रगड़े अगर साबुन जैसे झाग महसूस होते हैं तो मान लीजिए दूध में सिंथेटिक है।

Image credits: social media
Hindi

चिपचिपाहट नहीं तो नकली दूध है...

3. दूध को मावा होने तक उबालते रहे, जब मावा बन जाए तब उसे जांच ले उसके अगर कण बहुत मोटे हैं और उनमें चिपचिपाहट नहीं है तो मान लीजिए यह दूध सिंथेटिक तरीके से तैयार किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

दूध को गाढ़ा करने के लिए स्टार्च डालते हैं...

4. दूध को गाढ़ा करने के लिए स्टार्च मिला देते हैं। पहचान के लिए 5 मिली लीटर दूध में एक चम्मच नमक मिला दें। अगर दूध नीला हो जाए तो समझ लीजिए उसमें बेहद तगड़ी मिलावट है।

Image credits: social media
Hindi

दूध किसी कांच की बोतल से पहचान

5. एक कप दूध किसी कांच की बोतल में डालिए और उसे तेजी से हिलाइए । उसमें झाग बनेंगे वह झाग अगर काफी देर तक ऐसे ही बने रहे तो समझ लीजिए दूध में डिटर्जेंट की बहुत तगड़ी मिलावट है।

Image Credits: social media