लोकसभा चुनाव की मतगणना में अब चंद घंटे का समय बचा है। ऐसे में हम आपको बताते हैं राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर कैसे होगी मतगणना।
राजस्थान में 29 केंद्रो पर मतगणना होगी। सबसे कम 20 राउंड टोक-सवाई माधोपुर सीट पर और सबसे ज्यादा 28 राउंड राजसमंद सीट पर होंगे।
मतगणना केंद्रो को पुलिस और सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्सज में छावनी में बदल दिया है, सब कुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा है।
राजस्थान में दो चरणों में 53128 मतदान केंद्रो पर वोट डाले गए थे, यहां दो चरण में चुनाव हुए थे।
राजस्थान में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर , करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर।
नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर , जालौर, उदयपुर , बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमन्द , कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट है।
राजस्थान में सवेरे 8 से गिनती शुरू हो जाएगी और पहले रुझान करीब 11 बजे आने का अनुमान है।
दो लोकसभा चुनाव से भाजपा पूरी सीट जीत सकी है। लेकिन इस बार सट्टा बाजार और एग्जिट पोल के हिसाब से करीब 7 सीटों पर पेंच फंस रहा है।
प्रधानमंत्री समेत दिग्गज बीजेपी नेताओं ने राजस्थान में 40 से ज्यादा दौरे और सभाएं की है, जो कांग्रेस की तुलना में कहीं ज्यादा है।
राजस्थान में 5 करोड़ से ज्यादा मतदाता है लेकिन उनमें से करीब 3.50 करोड़ में ही अपने मत का उपयोग किया है।
जानलेवा गर्मी में आया ऐसा कूलर, जो AC को कर रहा फेल!...कीमत भी 3 हजार
कौन है गांव की ये लड़की: अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में डांस के चर्चे
BF ने गर्लफ्रेंड को बना दिया कॉलगर्ल-रोज बेड पर आता 1 दोस्त, वो चुप थी
नीता अंबानी की बेस्ट फ्रेंड ये महिला मंत्री,गजब है दोनों की केमिस्ट्री