1 लाख पुलिसवालों को रूला गया एक सिपाही, CM गहलोत भी आंसू नहीं रोक सके
Rajasthan Aug 26 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
अमर रहें...सिपाही प्रहलाद अमर रहें...
प्रहलाद सिंह अमर रहें...बब्लू भैया अमर रहें...यहीं नारे लग रहे हैं आज जयपुर, दौसा और नीमकाथाना जिले में...। सिपाही का अंतिम संस्कार आज उनके दौसा जिले में किया गया।
Image credits: social media
Hindi
गोली लगने के बाद दो दिन कोमा में रहा सिपाही
दौसा जिले के सदर थाने के सिपाही प्रहलाद सिंह को बुधवार सवेरे एक वाहन चोर ने सिर में गोली मार दी थी। दो दिन अस्पताल में भर्ती रहे और शुक्रवार को अंतिम सांस ली।
Image credits: social media
Hindi
सिपाही की मौत पर कई अफसरों ने लगाया स्टेटस
कई बड़े केसों को खोलने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रहलाद सिंह पुलिस अफसरों के लाड़ले थे। यही कारण है कि आज कई पुलिस अफसरों ने उनका स्टेटस लगाकर श्रदांजलि दी है।
Image credits: social media
Hindi
सीएम अशोक गहलोत ने भी रखा मौन
प्रहलाद की मौत के बाद सूचना जब शुक्रवार दोपहर सीएम अशोक गहलोत को मिली तो वे भी अपनी आंखे नम होने से नहीं रोक सके। चलती मीटिंग में दो मिनट का मौन रखा और इमोशनल हो गए।
Image credits: social media
Hindi
सिपाही के परिवार को सरकार ने दिए 1 एक करोड़
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सिपाही प्रहलाद के परिवार को हाथों हाथ एक करोड़ रुपए दिए हैं। यह पहला मामला जब किसी सिपाही की मौत पर इतनी मोटी रकम सरकार ने दी है।
Image credits: social media
Hindi
अंतिम यात्रा में बड़े-बड़े अफसर पहुंचे
शनिवार दोपहर प्रहलाद को अंतिम विदाई नीमकाथाना जिले में स्थित उनके गांव में दी गई। इस अंतिम यात्रा में कई जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस अफसर पहुंचे।