Hindi

कौन हैं स्ट्रीट डॉग लवर मरियम, इमोशनल कर देगी इनकी कहानी

Hindi

एनिमल लवर मरियम

ये है एनिमल लवर मरियम अबु हैदरी, पुणे शहर की रहने वाली है और 28 देशों की यात्रा कर चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

एनिमल्स को देख हो जाती हैं इमोशनल

मरियम कंटेट राइटर है और पुणे में रहने के दौरान कई फिल्मी हस्तियों के साथ मरियम ने काम किया है। उनकी स्टोरी एनिमल्स को लेकर इमोशन से भरी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रीट डॉग्स कराती हैं फीड

घुमने का शौक रखने वाली मरियम जब जयपुर पहुंची तो लॉक डाउन लग गया। जयपुर मे अपने एक दोस्त के यहां ठहरी मरियम साल 2020 में स्ट्रीट डॉग्स को फीड कराने लगी।

Image credits: social media
Hindi

डॉग्स की खातिर सबसे भिड़ गईं थीं...

स्ट्रीट डॉग से मरियम के दोस्ती हो गई, लेकिन जब उनको कॉलोनी वालों ने निकाला चाहा तो वह अकेली ही इन डॉग्स की खातिर सबसे भिड़ गई। इसके बाद वो जानवरों की लिए काम करने लगीं।

Image credits: social media
Hindi

एक हजार से ज्यादा डॉग्स की जान बचा चुकी हैं

करीब साढ़े तीन साल में जयपुर शहर के ही एक हजार से ज्यादा डॉग्स का जीवन बचा चुकी मरियम , गायों और अन्य मवेशियों का भी इलाज कराती है।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रीट डॉग के लिए मरियम को करते हैं कॉल

जानवरों के लिए सरकारी हेल्प लाइन नंबर घुमाने की जगह लोग मरियम को कॉल करते हैं। मरियम का कहना है कि जानवर वोट नहीं डालते इस कारण इनकी चिंता किसी को नहीं है।

Image credits: social media

कौन हैं कॉन्स्टेबल प्रहलाद सिंह जिनकी मौत पर शोक में डूबी पुलिस

कौन हैं सब इंस्पेक्टर सरोज पिपलोदा जिसकी राजस्थान भर में है चर्चा

राजस्थान की इन 8 सीटों पर 150 नेता चाहते हैं विधायक का टिकट

जानें कौन हैं राजस्थान की सुनीता खोखर जो चंद्रयान-3 मिशन का हैं हिस्सा