पूरा देश आज 12 नवंबर को दिवाली का त्यौहार मना रहा है। हर घर-हर शहर रोशनी से नहाया हुआ है। लेकिन राजस्थान में जयपुर की दिवाली सबसे खास होती है। जिसे देखने विदेश से लोग आते हैं।
पिंक सिटी में दिवाली इतने भव्य तरीके से मनाई जा रही है कि इस बार पूरे शहर में रंगीन 5 लाख बल्ब लाइट लगाई गई है। जयपुर दुल्हन की तरह सज गया है।
शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक मार्केट इंदिरा बाजार के व्यापारियों का कहना है एक महीने में 35 करोड रुपए से भी ज्यादा की रंगीन लाइटें बेची गई हैं।
वैसे तो राजस्थान में पूरे साल सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। लेकिन दिवाली के वक्त यह संख्या डबल हो जाती है। क्योंकि जयपुर की दिवाली हर विदेशी देखने के लिए उत्सुख रहता है।
जयपुर के अलावा पुष्कर में भी बड़ी धूमधाम से दिपावली मनाई जाती है। यहां तो विदेशी लड़कियां भी पटाखे फोड़ती हैं और भारतीय परिधान में आज के दिन नजर आती हैं।
जयपुर के हवामहल से लेकर नाहरगढ़ किले को दुधिया रोशनी से नहा दिया गया है। फोटो देख ऐसा लग रहा है जैसे धरती पर लाखों तारे टिम टिम कर रहे हैं।