Hindi

जयपुर की दिवाली देखने विदेशों से आते हैं लोग, दुल्हन सी सजी पिंक सिटी

Hindi

जयपुर की दिवाली सबसे खास

पूरा देश आज 12 नवंबर को दिवाली का त्यौहार मना रहा है। हर घर-हर शहर रोशनी से नहाया हुआ है। लेकिन राजस्थान में जयपुर की दिवाली सबसे खास होती है। जिसे देखने विदेश से लोग आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर में 5 लाख बल्ब लाइट लगाई गईं

पिंक सिटी में दिवाली इतने भव्य तरीके से मनाई जा रही है कि इस बार पूरे शहर में रंगीन 5 लाख बल्ब लाइट लगाई गई है। जयपुर दुल्हन की तरह सज गया है।

Image credits: social media
Hindi

35 करोड की रंगीन लाइटें बेची

शहर के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक मार्केट इंदिरा बाजार के व्यापारियों का कहना है एक महीने में 35 करोड रुपए से भी ज्यादा की रंगीन लाइटें बेची गई हैं।

Image credits: social media
Hindi

हर विदेशी देखना चाहता है जयपुर की दीवाली

वैसे तो राजस्थान में पूरे साल सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। लेकिन दिवाली के वक्त यह संख्या डबल हो जाती है। क्योंकि जयपुर की दिवाली हर विदेशी देखने के लिए उत्सुख रहता है।

Image credits: social media
Hindi

विदेशी लड़कियां भी पटाखे फोड़ती

जयपुर के अलावा पुष्कर में भी बड़ी धूमधाम से दिपावली मनाई जाती है। यहां तो विदेशी लड़कियां भी पटाखे फोड़ती हैं और भारतीय परिधान में आज के दिन नजर आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

धरती पर लाखों तारे टिम टिम कर रहे

जयपुर के हवामहल से लेकर नाहरगढ़ किले को दुधिया रोशनी से नहा दिया गया है। फोटो देख ऐसा लग रहा है जैसे धरती पर लाखों तारे टिम टिम कर रहे हैं।

Image Credits: social media...