Hindi

राजस्थान के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज फिर चर्चा में, ये है मामला

Hindi

धमाकों की आवाज से गूंज रहा पोकरण क्षेत्र

पिछली कई दिनों से पोकरण इलाका धमाकों की आवाज से गूंज रहा है। दरअसल यहां डीआरडीओ की ओर से स्वदेशी कैलिबर की माउंटेड गन सिस्टम का ट्रायल किया जा रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

टैंकों पर लगाकर माउंटेड गन सिस्टम का ट्रायल

माउंटेड गन सिस्टम का परीक्षाण टैंकों पर लगाकर किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग तरह की कई गन का ट्रायल किया जाना है।

Image credits: Our own
Hindi

पहाड़ी इलाकों में तैनात किए जा सकने वाले हथियारों की जरूरत

सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में सेना को ऐसे हथियारों की जरूरत है जो पहाड़ी इलाके में तैनात की जा सकें।

Image credits: Our own
Hindi

वज्र और होवित्जर टैंक का भी ट्रायल

माउंटेड गन सिस्टम के ट्रायल में गरुड़ा, सारंग और एटीजीएस समेत कई गन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त वज्र और होवित्जर टैंक का भी यहां ट्रायल किया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

पहाड़ों पर तोपें तैनात करने के लिए चल रहा परीक्षण

पोकरण में चल रहे ट्रायल में इन तोपों का परीक्षण किया जा रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहता है तो जल्द ही इन्हें पहाड़ों पर तैनात किया जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

सभी टैंकों की कैपेसिटी 30 किलोमीटर से अधिक है

पोकरण में चल रहे परीक्षण में सभी टैंकों की रफ्तार और कैपेसिटी 30 किलोमीटर से ज्यादा है। इतना ही नहीं सभी एक से बढ़कर एक एडवांस तोप और गन हैं।

Image Credits: Our own