पिछली कई दिनों से पोकरण इलाका धमाकों की आवाज से गूंज रहा है। दरअसल यहां डीआरडीओ की ओर से स्वदेशी कैलिबर की माउंटेड गन सिस्टम का ट्रायल किया जा रहा है।
माउंटेड गन सिस्टम का परीक्षाण टैंकों पर लगाकर किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग तरह की कई गन का ट्रायल किया जाना है।
सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में सेना को ऐसे हथियारों की जरूरत है जो पहाड़ी इलाके में तैनात की जा सकें।
माउंटेड गन सिस्टम के ट्रायल में गरुड़ा, सारंग और एटीजीएस समेत कई गन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त वज्र और होवित्जर टैंक का भी यहां ट्रायल किया जा रहा है।
पोकरण में चल रहे ट्रायल में इन तोपों का परीक्षण किया जा रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहता है तो जल्द ही इन्हें पहाड़ों पर तैनात किया जाएगा।
पोकरण में चल रहे परीक्षण में सभी टैंकों की रफ्तार और कैपेसिटी 30 किलोमीटर से ज्यादा है। इतना ही नहीं सभी एक से बढ़कर एक एडवांस तोप और गन हैं।