Hindi

कोटा का यूआईटी इंजीनियर निकला धन कुबेर, एसीबी के छापे में खुलासा

Hindi

kamal meena

हाल ही में कोटा में यूआईटी के इंजीनियर कमल मीणा के ठिकानों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। 80 हजार सैलरी वाले कमल मीणा के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है।

Image credits: Our own
Hindi

22 लाख का सोना 29 खेती की जमीनें औऱ कैश बरामद

टीम को कमल मीणा के घर से 22 लाख रुपए का सोना, 29 खेती की जमीन सहित हजारों रुपए की नगदी मिली है। हालांकि अभी इस पूरी संपत्ति का आंकलन पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट करेगा।

Image credits: social media
Hindi

करोड़ों की प्रॉपर्टी के साथ म्यूचअल फंड में भी निवेश

एसीबी टीम को सर्च के दौरान करोड़ों रुपए की संपत्ति के डॉक्यूमेंट मिले हैं। इतना ही नहीं, कमल मीणा ने करोड़ों रुपए म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस में भी इन्वेस्ट किए हुए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कोटा में यूआईटी इंजीनियर का है 10 मंजिल का हॉस्टल

कमल मीणा कोटा में खुद का 10 मंजिल का हॉस्टल भी चलाता था। इसमें 83 कमरे हैं। यह हॉस्टल कोटा के टॉप हॉस्टल्स में शामिल है। जिसमें फाइव स्टार होटल की तरह ही सभी सुविधाएं हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चंबल रिवर फ्रंट में 750 करोड़ का काम कमल मीणा के निर्देशन में हुआ

हाल ही में कोटा में चंबल रिवर फ्रंट में 750 करोड़ रुपए का काम कमल मीणा के निर्देशन में ही हुआ था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी और भी बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

कृषि विपणन बोर्ड में तैनात हैं कमल मीणा

एसीबी टीम के सर्च में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कमल मीणा वैसे तो कृषि विपणन बोर्ड में पोस्टेड हैं, लेकिन पिछले 13 सालों से यूआईटी में डेपुटेशन पर नौकरी कर रहे हैं।

Image Credits: Our own