हाल ही में कोटा में यूआईटी के इंजीनियर कमल मीणा के ठिकानों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। 80 हजार सैलरी वाले कमल मीणा के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है।
टीम को कमल मीणा के घर से 22 लाख रुपए का सोना, 29 खेती की जमीन सहित हजारों रुपए की नगदी मिली है। हालांकि अभी इस पूरी संपत्ति का आंकलन पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट करेगा।
एसीबी टीम को सर्च के दौरान करोड़ों रुपए की संपत्ति के डॉक्यूमेंट मिले हैं। इतना ही नहीं, कमल मीणा ने करोड़ों रुपए म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस में भी इन्वेस्ट किए हुए हैं।
कमल मीणा कोटा में खुद का 10 मंजिल का हॉस्टल भी चलाता था। इसमें 83 कमरे हैं। यह हॉस्टल कोटा के टॉप हॉस्टल्स में शामिल है। जिसमें फाइव स्टार होटल की तरह ही सभी सुविधाएं हैं।
हाल ही में कोटा में चंबल रिवर फ्रंट में 750 करोड़ रुपए का काम कमल मीणा के निर्देशन में ही हुआ था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी और भी बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है।
एसीबी टीम के सर्च में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कमल मीणा वैसे तो कृषि विपणन बोर्ड में पोस्टेड हैं, लेकिन पिछले 13 सालों से यूआईटी में डेपुटेशन पर नौकरी कर रहे हैं।