खास है दूल्हा-दु्ल्हन की जोड़ी, तोहफे में मिले डेढ़ करोड़-कई तोला सोना
Rajasthan Nov 28 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पूरे नागौर जिले में हो रही शादी की चर्चा
राजस्थान में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। नागौर में हुई एक शादी इन दिनों चर्चा में है। इस शादी में दूल्हा दुल्हन को करोड़ों रुपए के उपहार मिले हैं।
Image credits: social media
Hindi
भाई ने बहन को दिया यादगार शगुन
यह शादी नागौर के धारणावास में हुई। इस शादी में दूल्हे जितेंद्र के मामा हनुमानराम ने अपनी बहन मंजू के 1.31 करोड़ रुपए का मायरा भरा है।
Image credits: social media
Hindi
जानिए क्या तोहफे में मिला...
हनुमानराम ने मायरे में 21 लाख की नगदी, 28 तौला सोना और एक प्लाट,एक कार गिफ्ट किया है। जितेंद्र के ननिहालवालों ने जो प्लाट गिफ्ट किया है। उसकी कीमत भी करीब 75 लाख है।
Image credits: social media
Hindi
दूल्ह-दुल्हन को सरकारी नौकरी की तलाश
जितेंद्र की शादी पूजा नाम की युवती से हुई है। दूल्हा सरकारी जॉब की तैयारी कर रहा है। जबकि दुल्हन पूजा भी अभी अपनी पढ़ाई कर रही है।
Image credits: social media
Hindi
दोनों परिवार में वकील, फौजी और लेक्चरर...
जिंतेंद्र और पूजा के दोनों ही परिवार काफी पढ़े-लिखे हैं। दोनों के ही परिवार में कई वकील, फौजी और लेक्चरर है।
Image credits: social media
Hindi
यह मायरा चर्चा का विषय बना
जितेंद्र और पूजा की यह अनोखी शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार सोमवार रात सम्पन्न हुई। मायरा भरे जाने के बाद आसपास के गांवों में यह मायरा चर्चा का विषय बन गया है।