राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजधानी जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 किमी तक किया था रोड शो। स्वागत में सड़कों पर उमड़ी थी भारी भीड़।
पीएम मोदी का रोड शो राजधानी जयपुर के किशनपोल इलाके से गुजरा था। भाजपाइयों का दावा है कि पीएम के रोड शो के कारण इस सीट पर मतदान में 5% की बढ़ोतरी हुई है।
इस बार किशनपोल सीट पर 76.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले साल की तुलना में यह करीब 5% ज्यादा है।
किशनपोल सीट की खास बात ये है कि यहां सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत सिर्फ 26 प्रतिशत के करीब था लेकिन शाम को 76.87 प्रतिशत हो गया। हालांकि इस सीट पर रात तक पोलिंग हुई।
राजस्थान चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आने वाला है। चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि पीएम मोदी की रैली कितनी कारगर साबित हुई।