राजस्थान वोटिंग की शानदार तस्वीरें: जब 100 की महिला ने डाली वोट
Rajasthan Nov 25 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कोई 100 तो कोई 90 साल की उम्र में वोट डालने पहुंचा
सोमती देवी को राजस्थान की सबसे बुजुर्ग वोटर माना जा सकता है। जो 102 साल में वोट देने के लिए पहुंची। वहीं 90 साल की लक्ष्मी देवी अपनी पोती के साथ वोट देने पहुंची।
Image credits: social media
Hindi
व्हील चेयर पर वोट देने पहुंची
हवामहल विधानसभा क्षेत्र जयपुर की रहने वाली 87 साल की हलीमा बेगम भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंची। वे व्हील चेयर पर थीं।
Image credits: social media
Hindi
मतदान से बढ़ा कुछ नहीं
राजस्थान की सबसे बुजुर्ग वोटर की बात की जाए तो जोधपुर जिल के लोहावट इलाके में वोट डालने आई सोमती देवी को माना जा सकता है। उनकी उम्र 102 साल बताई गई है।
Image credits: social media
Hindi
दूसरे का सहारा ले कर वोट देने पहुंची
इस तस्वीर को आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला में वोट डालने का कितना उत्साह कि वह दूसरों के सहारे चलकर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची।
Image credits: social media
Hindi
लोकतंत्र के महापर्व की यह तस्वीर भी सबसे अच्छी
राजस्थान में लोकतंत्र के महापर्व की यह तस्वीर भी सबसे अच्छी है, जहां बीकानेर जिले की एक विधानसभा सीट पर एक दृष्टहीन वोटर परिवार के साथ वोट डालने पहुंचा।