सोमती देवी को राजस्थान की सबसे बुजुर्ग वोटर माना जा सकता है। जो 102 साल में वोट देने के लिए पहुंची। वहीं 90 साल की लक्ष्मी देवी अपनी पोती के साथ वोट देने पहुंची।
हवामहल विधानसभा क्षेत्र जयपुर की रहने वाली 87 साल की हलीमा बेगम भी अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंची। वे व्हील चेयर पर थीं।
राजस्थान की सबसे बुजुर्ग वोटर की बात की जाए तो जोधपुर जिल के लोहावट इलाके में वोट डालने आई सोमती देवी को माना जा सकता है। उनकी उम्र 102 साल बताई गई है।
इस तस्वीर को आप देख सकते हैं कि बुजुर्ग महिला में वोट डालने का कितना उत्साह कि वह दूसरों के सहारे चलकर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची।
राजस्थान में लोकतंत्र के महापर्व की यह तस्वीर भी सबसे अच्छी है, जहां बीकानेर जिले की एक विधानसभा सीट पर एक दृष्टहीन वोटर परिवार के साथ वोट डालने पहुंचा।