मतदाता सूची में नाम नहीं तो टेंशन न लें, इन चार तरीकों से देखें नाम
Rajasthan Nov 24 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
electoralsearch.in पर लॉगिन करें और ये स्टेप्स फॉलो करें
मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए electoralsearch.in पर लॉगिन करें। इसके बाद EPIC यानी वोटर आईडी नंबर और मोबाइल नंबर डालकर अपना वोटर लिस्ट में नाम और पोलिंग बूथ देख सकते हैं।
Image credits: socail media
Hindi
एसटीडी कोड के साथ 1950 पर कॉल करें
मतदाता अपने फोन से एसटीडी कोड के साथ 1950 पर कॉल करें। फोन पर मांगी गई जानकारियां दें। आपको वोटर लिस्ट और बूथ की जानकारी मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
<ECI> स्पेस<EPIC NO> टाइप कर 1950 पर भेजें
वोटर <ECI>स्पेस <EPIC NO> टाइप कर 1950 पर भेजें। EPIC मतलब इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड।
Image credits: social media
Hindi
वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर लें सारी जानकारी
वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप में आप वोटर लिस्ट के नाम, रजिस्ट्रेशन, नतीजे, कैंडिडेट की जानकारी, इलेक्शन प्रोग्राम, शिकायत, वोटिंग मशीन के भी बारे में सब जान सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान में 25 नवंबर को होना है मतदान
राजस्थान में 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होने हैं।
Image credits: social media
Hindi
मतदान के लिए जरूरी आईडी प्रूफ
आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, इंश्योरेंस आईडी कार्ड, गवर्नमेंट आईडी कार्ड भी वैलिड।