Hindi

चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर युवती ने सड़क पर दौड़ा दी जीप, कौन है ये

Hindi

जादूगर आंचल ने जोधपुर की सड़कों पर बिना देखे चलाई गाड़ी

जोधपुर की युवती जादूगर आंचल ने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर बिना देखे ही शहर की सड़क पर गाड़ी चलाई। ये देखकर राहगीर भी हैरान रह गए। 

Image credits: Our own
Hindi

आंचल ने चेहरे पर काला कपड़ा बांधकर 15 किमी चलाई गाड़ी

आंचल ने लोगों से मतदान के लिए कुछ अलग तरीका अपनाया है। उन्होंने मुंह पर काला कपड़ा बांधकर करीब 15 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई जो आज पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

आंचल ने 12 साल की उम्र में ही सीखी जादू की कला

जादूगर आंचल मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले के बाजोर गांव की रहने वाली है। जिसने महज 12 साल की उम्र में ही जादू की कला सीख ली थी।

Image credits: Our own
Hindi

40 देशों में अब तक मैजिक शो कर चुकी हैं आंचल

जादूगर आंचल ने केवल इंडिया ही नहीं बल्कि करीब 40 देशों में अपने जादू के शो किए हैं। विदेशों में भी आंचल ने बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आंचल शर्मा ने की मतदान करने की अपील

वर्तमान में वह जोधपुर जिले में अपना एक मैजिक शो कर रही हैं। गुरुवार को आंचल ने बिना देखे गाड़ी चलाने के साथ लोगों से सोच समझकर वोट करने की अपील की। 

Image credits: Our own

पायलट पर मेहरबान पीएम मोदी और अमित शाह, आखिर क्या है वजह

राजस्थान के रण में रैली और सभाओं में खूब दिखी हनुमान गदा, क्या है राज

दो लड़के चुपचाप कर रहे समलैंगिक विवाह, अमेरिका तक Gay कपल की चर्चा

हर मनोकामना पूरी करते हैं भगवान खाटू श्याम, जानें कुछ खास बातें