Hindi

दो लड़के चुपचाप कर रहे समलैंगिक विवाह, अमेरिका तक Gay कपल का कनेक्शन

Hindi

भारत में नहीं है समलैंगिक विवाद ही अनुमति

भारत में समलैंगिक विवाह को अभी सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता नहीं दी है। लेकिन कई देशों में यह जायज है। राजस्थान में एक अमेरिकी युवक भारतीय मूल के लड़के से गुपचुप शादी करने जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

गे कपल के विवाह में आए विदेशों से मेहमान

यह दो लड़के अपना समलैंगिक विवाह राजस्थान के उदयपुर में करने जा रहे हैं। लग्जरी रिसोर्ट में आज और कल विदेशों से आए मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

गे कपल का वेडिंग कार्ड

गे कपल की शादी का कार्ड भी तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें लड़का और लड़की के नाम की जगह दोनो लड़कों के नाम लिखे गए हैं।

Image credits: google
Hindi

आज हल्दी-मेंहदी की रस्म- कल फेरे

आज हल्दी-मेंहदी की रस्म है। संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया है और रिंग सेरेमनी भी आज ही है। कल शादी है, दोनो लड़कों के लिए स्टेज पर सोफा लगाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

सीक्रेट तरीके से हो रही यह वेडिंग

इस शादी को काफी गोपनीय रखा गया है। कोई परेशानी नहीं आए, इस कारण कार्ड भी ऑन लाइन ही बांटे गए हैं। उदयपुर की यह पहली गे वेडिंग है।

Image credits: social media
Hindi

दोनों गे लड़के एक कंपनी में करते जॉब

गे कपल में से एक लड़का एनआईआई है और दूसरा अमेरिकी मूल का है। दोनों एक ही कंपनी में जॉब करते हैं। काम के दौरान दोनों में प्यार हुआ और अब शादी कर रहे हैं।

Image credits: social media

हर मनोकामना पूरी करते हैं भगवान खाटू श्याम, जानें कुछ खास बातें

गजब! लाखों का कुत्ता लाया रखवाली के लिए, उसे ही उठा ले गए चोर

ये लड़की कौन: 18 साल की उम्र में टीचर फिर इंस्पेक्टर,अब सबसे बड़ी अफसर

पीएम मोदी ने रोड शो कर जयपुर की 8 सीटों के वोटर्स को साधा