गजब! लाखों का कुत्ता लाया रखवाली के लिए, उसे ही उठा ले गए चोर
Rajasthan Nov 23 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
जयपुर में ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता घर से चुरा ले गए चोर
राजधानी जयपुर में चोर घर के दरवाजे पर बंधा ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता ही चुरा ले गए। इस खतरनाक कुत्ते के चोरी होने की खबर सुन हर कोई हैरान है।
Image credits: social media
Hindi
एक लाख रुपये थी कुत्ते की कीमत
जयपुर की रामनगर विस्तार कॉलोनी में निवासी कमलेश मीणा ने अपने परीचित से ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता लेकर आए थे। इसकी कीमत ही ₹100000 से शुरू होती है।
Image credits: social media
Hindi
यह 16 महीने का फीमेल डॉग था और प्रेग्नेंट भी
यह कुत्ता 16 महीने का था और फीमेल था और साथ ही यह प्रेग्नेंट था । इसकी अभी वर्तमान में कीमत ₹3 लाख से भी ज्यादा थी।
Image credits: social media
Hindi
ग्रेट डेन ब्रीड पपी की कीमत भी 50 से 80 हजार रुपये तक
ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता रेयर ब्रीड है। यह हर जगह नहीं मिलता। इसके पपी ₹50000 से लेकर 80,000 रुपए कीमत तक में बिकते हैं। 1 साल का कुत्ता 1 लाख 25 हजार तक की कीमत का होता है।
Image credits: social media
Hindi
इतना खतरनाक कि पास जाने में डर लगे, फिर भी चोरी
ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता काफी खतरनाक होता है। यहां तक कि उसके पास जाने में भी लोगों को डर लगता है फिर भी हैरानी की बात है कि शातिर चोर इस लाखों के कुत्ते को चुरा ले गए।
Image credits: social media
Hindi
कुत्ता चोरी की दर्ज कराई गई रिपोर्ट
जयपुर की रामनगरिया थाना में कुत्ता चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पहले तो केस दर्ज करने से मना कर दिया लेकिन बाद में मामला दर्ज कर लिया।