Hindi

गजब! लाखों का कुत्ता लाया रखवाली के लिए, उसे ही उठा ले गए चोर

Hindi

जयपुर में ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता घर से चुरा ले गए चोर

राजधानी जयपुर में चोर घर के दरवाजे पर बंधा ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता ही चुरा ले गए। इस खतरनाक कुत्ते के चोरी होने की खबर सुन हर कोई हैरान है। 

Image credits: social media
Hindi

एक लाख रुपये थी कुत्ते की कीमत

जयपुर की रामनगर विस्तार कॉलोनी में निवासी कमलेश मीणा ने अपने परीचित से ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता लेकर आए थे। इसकी कीमत ही ₹100000 से शुरू होती है।

Image credits: social media
Hindi

यह 16 महीने का फीमेल डॉग था और प्रेग्नेंट भी

यह कुत्ता 16 महीने का था और फीमेल था और साथ ही यह प्रेग्नेंट था । इसकी अभी वर्तमान में कीमत ₹3 लाख से भी ज्यादा थी।

Image credits: social media
Hindi

ग्रेट डेन ब्रीड पपी की कीमत भी 50 से 80 हजार रुपये तक

ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता रेयर ब्रीड है। यह हर जगह नहीं मिलता। इसके पपी  ₹50000 से लेकर 80,000 रुपए कीमत तक में बिकते हैं। 1 साल का कुत्ता 1 लाख 25 हजार तक की कीमत का होता है।

Image credits: social media
Hindi

इतना खतरनाक कि पास जाने में डर लगे, फिर भी चोरी

ग्रेट डेन नस्ल का कुत्ता काफी खतरनाक होता है। यहां तक कि उसके पास जाने में भी लोगों को डर लगता है फिर भी हैरानी की बात है कि शातिर चोर इस लाखों के कुत्ते को चुरा ले गए। 

Image credits: social media
Hindi

कुत्ता चोरी की दर्ज कराई गई रिपोर्ट

जयपुर की रामनगरिया थाना में कुत्ता चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पहले तो केस दर्ज करने से मना कर दिया लेकिन बाद में मामला दर्ज कर लिया।

Image credits: social media

ये लड़की कौन: 18 साल की उम्र में टीचर फिर इंस्पेक्टर,अब सबसे बड़ी अफसर

पीएम मोदी ने रोड शो कर जयपुर की 8 सीटों के वोटर्स को साधा

फिर चर्चा में आई राजस्थान की यह खूबसूरत महिला आईएएस, ये है वजह

रात को आप नेता के साथ चलती ट्रेन में क्या हुआ, PM को बताया खौफनाक सच