रात को आप नेता के साथ चलती ट्रेन में क्या हुआ, PM को बताया खौफनाक सच
Rajasthan Nov 20 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
आप की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं गायत्री
गायत्री बिश्नोई राजस्थान में आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष हैं। गायत्री जयपुर से श्रीगंगानगर जाने के लिए सेकंड क्लास एसी का टिकट बुक कराया था, लेकिन यात्रा दुखद रही।
Image credits: social media
Hindi
पीएम मोदी तक को बताया खौफनाक सच
गायत्री विश्नोई ने अपनी ट्रेन की बोगी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही रेलवे के अफसरों से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक शेयर किया है।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेनों में महिला सुरक्षित नहीं
गायत्री विश्नोई ने लिखा -ट्रेनों में महिला सुरक्षा कही नहीं है, यह एक बड़ा सवाल है। किसी महिला यात्री के साथ रिजर्वेशन कोच में अगर अप्रिय घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेन यात्रा खौपनाक सच बताया
गायत्री विश्नोई ने कहा कि सेकंड एसी ट्रेन में भी शराब पीने वालों की लाइन लगी हुई है, इन्हें पता है महिला साथ में है फिर भी यह लोग धमकाने में लगे हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
पूरी रात डरी सहमी सी रहीं
गायत्री ने कहा कि रेलवे के सुरक्षा बलों को भी सूचना दी, लेकिन कोई भी बोगी में नहीं आया। पूरी रात असुरक्षा के साथ काटी और हमले का डर सताता रहा।
Image credits: social media
Hindi
शराबियों से जा भिड़ीं
सबसे बड़ी बात यह है कि गायत्री बिश्नोई के इस साहस को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है । वह अकेली होने के बावजूद भी शराबियों से नहीं डरी, और उनका वीडियो बनाया।