गायत्री बिश्नोई राजस्थान में आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष हैं। गायत्री जयपुर से श्रीगंगानगर जाने के लिए सेकंड क्लास एसी का टिकट बुक कराया था, लेकिन यात्रा दुखद रही।
गायत्री विश्नोई ने अपनी ट्रेन की बोगी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही रेलवे के अफसरों से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक शेयर किया है।
गायत्री विश्नोई ने लिखा -ट्रेनों में महिला सुरक्षा कही नहीं है, यह एक बड़ा सवाल है। किसी महिला यात्री के साथ रिजर्वेशन कोच में अगर अप्रिय घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
गायत्री विश्नोई ने कहा कि सेकंड एसी ट्रेन में भी शराब पीने वालों की लाइन लगी हुई है, इन्हें पता है महिला साथ में है फिर भी यह लोग धमकाने में लगे हुए हैं।
गायत्री ने कहा कि रेलवे के सुरक्षा बलों को भी सूचना दी, लेकिन कोई भी बोगी में नहीं आया। पूरी रात असुरक्षा के साथ काटी और हमले का डर सताता रहा।
सबसे बड़ी बात यह है कि गायत्री बिश्नोई के इस साहस को सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है । वह अकेली होने के बावजूद भी शराबियों से नहीं डरी, और उनका वीडियो बनाया।