Hindi

विराट कोहली को मिलने जा रहा ऐसा स्पेशल गिफ्ट, जिसे पूरी दुनिया देखेगी

Hindi

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला

दुनिया की नजर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच पर हैं। सब चाहते हैं कि विराट कोहली इस मैच में भी शानदार परफॉर्मेंस दे औ शतक बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

पूरी दुनिया कोहली का तोहफा देखेगी

पूरे वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले विराट कोहली के लिए राजस्थान ऐसा उपहार तैयार कर रहा है, जिसे पूरी दुनिया देखेगी। यह गिफ्ट कोहली के लिए बेहद खास होगा।

Image credits: social media
Hindi

नाहरगढ़ किले में होंगे कोहली

जयपुर के नाहरगढ़ किले में वैक्स म्यूजियम में कोहली को लाने की तैयारी शुरू हो गई है। म्यूजियम के डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने कहा लोग काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

50 शतक जड़ने पर कोहली को तोहफा

बतां कि कोहली ने 50 शतक बना दिए हैं, उन्होंने क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसलिए इस वक्त इससे अच्छा मौके तोहफा देने का मौका फिर कभी नहीं होगा।

Image credits: social media
Hindi

अगले महीने लगेगा का विराट का स्टेच्यू

विराट का वैक्स स्टेच्यू बनाने के लिए क्ले से प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है । अगले महीने विराट वैक्स म्यूजियम में खड़े नजर आएंगे।

Image credits: social media
Hindi

म्यूजियम में कई हस्तियां

विराट का स्टैचू आर्टिस्ट लक्ष्मी नारायण और गणेश के द्वारा तैयार किया जा रहा है। ड्रेस बॉलीवुड डिजाइनर बौद्ध सिंह तैयार कर रहे हैं।  म्यूजियम में कई हस्तियां पहले से मौजूद हैं।

Image credits: social media

राजस्थान में इलेक्ट्रिक हाईवे पर दौड़ेंगी गाड़ियां, गडकरी के ये दावे

कौन हैं ममता शर्मा जिनका नाम भाजपा ने संकल्प पत्र से हटाया, ये है वजह

पुष्कर मेले में आया 7 करोड़ का यह घोड़ा, सिक्यूरिटी में तैनात 4 बाउंसर

राजस्थान के वो 7 सांसद-विधायक जिनकी 2 पत्नियां और 5-5 संतानें