Rajasthan

पुष्कर मेले में आया 7 करोड़ का यह घोड़ा, सिक्यूरिटी में तैनात 4 बाउंसर

Image credits: Our own

सिर्फ मिनरल वॉटर पीता है यह घोड़ा

पुष्कर मेले में सात करोड़ रुपये का घोड़ा चर्चा का विषय बना है। यह घोड़ा सिर्फ मिनरल वॉटर पीता है और सूखे मेवे खाता है। इसकी देखभाल के लिए चार बाउंसर हमेशा तैनात रहते हैं।

Image credits: Our own

गुजरात के फार्म से आए इस हॉर्स का नाम है फरजंड

7 करोड़ के इस घोड़े का नाम फरजंड है। यह गुजरात के राजकोट स्थित एक फॉर्म से लाया गया है। यह 11 नेशनल टूर्नामेंट जीत चुका है।  

Image credits: Our own

घोड़े को सिर्फ प्रदर्शनी के लिए मेले में लाया गया

फरजंड के मालिक युवराज का कहना है कि हम इसे बेचने के लिए नहीं बल्कि, मेले में प्रदर्शनी के लिए लाए हैं। लोगों को यह पसंद आ रहा है।  

Image credits: Our own

फरजंड की अब तक 11 करोड़ लग चुकी बोली

मारवाड़ी नस्ल के फरजंड की अब तक 11 करोड़ बोली लग चुकी है, लेकिन राजवीर इसे बेचना नहीं चाहते।  उनका कहना है कि ये घोड़ा उनके लिए भगवान है। इसे स्टड सर्विस के काम में लिया जाता है। 

Image credits: Our own

फरजंड के दो भाइयों को फ्रांस के कारोबारियों ने खरीदा

फरजंड के दो भाई भी हैं जिन्हें फ्रांस के दो कारोबारियों ने खरीद लिया है और उनको वहां भेज भी दिया गया है

Image credits: Our own

फरजंड का हर दिन वेटनरी डॉक्टर करता है चेकअप

फरजंड को हर दिन वेटनरी डॉक्टर चेक करता है। पांच लीटर दूध, भीगे चने, ड्राई फ्रूट, घी दिया जाता है और सिर्फ मिनरल वाटर पीता है। उसके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग रही है।

Image credits: Our own

फरजंड के अलावा भी फॉर्म में कई घोड़े

युवराज के पास फरजंड के अलावा और भी कई घोड़े हैं और उन्हें भी स्टड सर्विस के लिए काम में लिया जाता है। 

Image credits: Our own

फार्म में ज्यादातर घोड़ों की कीमत 5 लाख से ऊपर

युवराज के मुताबिक फार्म में कई घोड़े हैं। इनमें ज्यादातर घोड़ों की कीमत 5 लाख से ऊपर ही है।

Image credits: Our own

युवराज ने बताया- विदेशों तक फैला है घोड़े का कारोबार

युवराज ने बताया कि वह हॉर्स में डील करते है और उनका कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है। अब तक कई घोड़े वह विदेशों में सेल कर चुके हैं. 

Image credits: Our own