पुष्कर मेले में सात करोड़ रुपये का घोड़ा चर्चा का विषय बना है। यह घोड़ा सिर्फ मिनरल वॉटर पीता है और सूखे मेवे खाता है। इसकी देखभाल के लिए चार बाउंसर हमेशा तैनात रहते हैं।
7 करोड़ के इस घोड़े का नाम फरजंड है। यह गुजरात के राजकोट स्थित एक फॉर्म से लाया गया है। यह 11 नेशनल टूर्नामेंट जीत चुका है।
फरजंड के मालिक युवराज का कहना है कि हम इसे बेचने के लिए नहीं बल्कि, मेले में प्रदर्शनी के लिए लाए हैं। लोगों को यह पसंद आ रहा है।
मारवाड़ी नस्ल के फरजंड की अब तक 11 करोड़ बोली लग चुकी है, लेकिन राजवीर इसे बेचना नहीं चाहते। उनका कहना है कि ये घोड़ा उनके लिए भगवान है। इसे स्टड सर्विस के काम में लिया जाता है।
फरजंड के दो भाई भी हैं जिन्हें फ्रांस के दो कारोबारियों ने खरीद लिया है और उनको वहां भेज भी दिया गया है
फरजंड को हर दिन वेटनरी डॉक्टर चेक करता है। पांच लीटर दूध, भीगे चने, ड्राई फ्रूट, घी दिया जाता है और सिर्फ मिनरल वाटर पीता है। उसके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग रही है।
युवराज के पास फरजंड के अलावा और भी कई घोड़े हैं और उन्हें भी स्टड सर्विस के लिए काम में लिया जाता है।
युवराज के मुताबिक फार्म में कई घोड़े हैं। इनमें ज्यादातर घोड़ों की कीमत 5 लाख से ऊपर ही है।
युवराज ने बताया कि वह हॉर्स में डील करते है और उनका कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है। अब तक कई घोड़े वह विदेशों में सेल कर चुके हैं.