अमित शाह की जगह राजस्थान में स्मृति ईरानी पहुंची और उन्होंने जमकर रंग जमाया। जनता की भीड़ अमित शाह की सभा जैसी ही दिखी।
टोंक जिले के देवली विधानसभा क्षेत्र में स्मृति ने जनसभा के दौरान कहा कि हमारे प्रधानमंत्री शेर हैं और हम उनके सिपाही। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं।
स्मृति ईरानी टोंक जिले से भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने गई थी। इस दौरान वहां उन्होंने समर्थकों और क्षेत्रवासियों की खूब तालियां बटोरीं।
महिला अपराध पर स्मृति बोलीं यहां बेटियों को रेप कर भट्ठी में जला देते हैं। आदिवासी बेटियों को निर्वस्त्र कर घुमा दिया जाता है। लानत है कांग्रेस की सरकार पर।
स्मृति हेलीकॉप्टर से राजसमंद के चारभुजा पहुंची तो वहां पर चारभुजा नाथ के जयकारे लगे। स्मृति ने कहा कि राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनेगी।
हमारी सरकार आते ही जेल में भ्रष्टाचारियों की लाइन लग जाएगी। अगला पिछला सब हिसाब होगा। हम जेलों को भ्रष्टाचारियों से भर देंगे।
स्मृति ने कहा गांधी परिवार के लोग देश के टुकड़े होने की बात पर वाहवाही करते हैं। अब आप खुद समझ जाइए ये लोग क्या चाहते हैं।
राजसमंद में चारभुजा और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जनसभा की और कहा कमल का बटन दबाते ही आप लोगों के लिए ढाई लाख नौकरियों के रास्ते खुल जाएंगे।