Rajasthan

राजस्थान में चली स्मृति की आंधी, मंच से ऐसे किया कांग्रेस सरकार पर वार

Image credits: Our own

शाह की जगह स्मृति पहुंची राजस्थान और भरी हुंकार

अमित शाह की जगह राजस्थान में स्मृति ईरानी पहुंची और उन्होंने जमकर रंग जमाया। जनता की भीड़ अमित शाह की सभा जैसी ही दिखी।

Image credits: Our own

स्मृति बोलीं हमारे पीएम शेर हैं और हम उनके सिपाही

टोंक जिले के देवली विधानसभा क्षेत्र में स्मृति ने जनसभा के दौरान कहा कि हमारे प्रधानमंत्री शेर हैं और हम उनके सिपाही। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं।

Image credits: Our own

विजय बैंसला के पक्ष में सभा करने पहुंची थीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी टोंक जिले से भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने गई थी। इस दौरान वहां उन्होंने समर्थकों और क्षेत्रवासियों की खूब तालियां बटोरीं।

Image credits: Our own

स्मृति ने महिला अपराध पर कांग्रेस की सरकार को घेरा

महिला अपराध पर स्मृति बोलीं यहां बेटियों को रेप कर भट्ठी में जला देते हैं। आदिवासी बेटियों को निर्वस्त्र कर घुमा दिया जाता है। लानत है कांग्रेस की सरकार पर।

Image credits: Our own

स्मृति का राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार बनने का दावा

स्मृति हेलीकॉप्टर से राजसमंद के चारभुजा पहुंची तो वहां पर चारभुजा नाथ के जयकारे लगे।‌ स्मृति ने कहा कि राजस्थान में भी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनेगी।

Image credits: Our own

स्मृति ने किया सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने का दावा

हमारी सरकार आते ही जेल में भ्रष्टाचारियों की लाइन लग जाएगी। अगला पिछला सब हिसाब होगा। हम जेलों को भ्रष्टाचारियों से भर देंगे।

Image credits: Our own

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया ये कमेंट

स्मृति ने कहा गांधी परिवार के लोग देश के टुकड़े होने की बात पर वाहवाही करते हैं। अब आप खुद समझ जाइए ये लोग क्या चाहते हैं।

Image credits: Our own

स्मृति बोलीं कमल का बटन दबाते ही खुलेगा नौकरियों का रास्ता

राजसमंद में चारभुजा और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जनसभा की और कहा कमल का बटन दबाते ही आप लोगों के लिए ढाई लाख नौकरियों के रास्ते खुल जाएंगे। 

Image credits: Our own