Hindi

25 कारों से ज्यादा महंगा है यह घोड़ा, सुरक्षा में तैनात रहते हैं गार्ड

Hindi

इंटरनेशनल पुष्कर फेयर

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में इन दोनों इंटरनेशनल पुष्कर फेयर चल रहा है। जिसमें केवल देश ही नहीं बल्कि अन्य विदेश से भी पर्यटक आ रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

फेयर में हर साल महंगे-महंगे घोड़े आते

इस फेयर में हर साल महंगे-महंगे घोड़े आते हैं। इस बार इस मेले में आए कई घोड़ों ने सबको चौंका रखा है। क्योंकि यहां कई घोड़े ऐसे भी है जिनकी कीमत 1 करोड रुपए से भी ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

सवा करोड़ की कीमत है यह घोड़ा

इस बार के मेले में यहां सबसे महंगा घोड़ा शिवनाद आया हुआ। जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ है। इस घोड़े की चर्चा हर तरफ हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

8 हॉर्स चैंपियनशिप जीत चुका है घोड़ा

यह शिवनाद अब तक 8 हॉर्स चैंपियनशिप जीत चुका है। जिसके साथ हमेशा दो सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं। इतना ही नहीं इसकी देखरेख में हर महीने 1 लाख रुपए खर्चा आता है।

Image credits: social media
Hindi

शिवनाद मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा

बता दे कि शिवनाद मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा है। इस घोड़े के मालिक बंटी बताते हैं कि उन्होंने पहले भी कई महंगी नस्लों को पाला हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

घोड़े की कीमत आ जाएं 25 कारें

यह अनोखे घोड़ा इतना महंगा है कि इसकी कीमत में 5-5 लाख रुपए की 25 मारूति कंपनी की ऑल्टो कारें आ जाएं।

Image credits: google

राजस्थान चुनाव 2023 से जुड़े 10 आवश्यक तथ्य, यहां देखें

राजस्थान विधानसभा में कभी नहीं बैठ पाते सभी MLA, हो जाती किसी की मौत

वेब सीरीज में राजस्थान की बेटी ने मचाया धमाल, जानें कौन है ये

काले कपड़ों में दिवाली सेलिब्रेट करता है यह राजघराना, बेहद खास है वजह