राजस्थान की विधानसभा का एक बार फिर से अजब संयोग सामने आया है। एक बार फिर से विधानसभा में दो सौ विधायकों में से एक की कुर्सी खाली रह गई है।
इस बार तो विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के विधायक और करणपुर विधानसभा सीट प्रत्याशी गुरमीत सिंह का निधन हो गया है। इस कारण उस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
अब 200 की जगह 199 सीट पर ही चुनाव होना है। 25 नवम्बर चुनाव की तारीख है। विधानसभा साल 2001 में ही नई बनी है। तब से अब तक कभी दो सौ विधायक एक साथ विधानसभा में नहीं बैठ सके हैं।
कांग्रेस की वर्तमान सरकार में तो छह विधायकों की मौत हुई है, हर बार उप चुनाव कराए गए हैं। इससे पहले वसुंधरा सरकार में भी कुछ विधायकों की मौत हुई थी, इस कारण उपचुनाव कराए गए थे।
विधानसभा में पूजा, पाठ और हवन की मांग कई विधायक उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई बड़ा हवन या पूजन नहीं किया जा सका है।
इस महज संयोग ही कहा जा सकता है कि जब से नई विधानसभा बनी है तब से इसमें पूरे पांच साल 200 विधायक नहीं बैठ पाते हैं। नई असेंबली श्मशान घाट के पास बनी है।