Hindi

राजस्थान विधानसभा में कभी नहीं बैठ पाते सभी MLA, हो जाती किसी की मौत

Hindi

खाली रह जाती है 200 में से एक कुर्सी

राजस्थान की विधानसभा का एक बार फिर से अजब संयोग सामने आया है। एक बार फिर से विधानसभा में दो सौ विधायकों में से एक की कुर्सी खाली रह गई है।

Image credits: social media
Hindi

अब कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह का निधन

इस बार तो विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के विधायक और करणपुर विधानसभा सीट प्रत्याशी गुरमीत सिंह का निधन हो गया है। इस कारण उस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

2001 में बनी है नई विधानसभा...तभी से यह संयोग

अब 200 की जगह 199 सीट पर ही चुनाव होना है। 25 नवम्बर चुनाव की तारीख है। विधानसभा साल 2001 में ही नई बनी है। तब से अब तक कभी दो सौ विधायक एक साथ विधानसभा में नहीं बैठ सके हैं।

Image credits: social media
Hindi

कांग्रेस के इस बार 6 विधायकों की मौत

कांग्रेस की वर्तमान सरकार में तो छह विधायकों की मौत हुई है, हर बार उप चुनाव कराए गए हैं। इससे पहले वसुंधरा सरकार में भी कुछ विधायकों की मौत हुई थी, इस कारण उपचुनाव कराए गए थे।

Image credits: social media
Hindi

विधानसभा में पूजा-पाठ और हवन की मांग

विधानसभा में पूजा, पाठ और हवन की मांग कई विधायक उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई बड़ा हवन या पूजन नहीं किया जा सका है।

Image credits: social media
Hindi

श्मशान घाट के पास बनी है विधानसभा

इस महज संयोग ही कहा जा सकता है कि जब से नई विधानसभा बनी है तब से इसमें पूरे पांच साल 200 विधायक नहीं बैठ पाते हैं। नई असेंबली श्मशान घाट के पास बनी है।

Image Credits: social media