Hindi

वेब सीरीज में धमाल मचा रही राजस्थान की बेटी, जानें कौन है ये

Hindi

Radhika Mehrotra

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज काला पानी में जयपुर की राधिका मेहरोत्रा ने मचाई धूम। वेब सीरीज में राधिका ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती दोनों से ही लोगों को प्रभावित किया है।

Image credits: Our own
Hindi

मूल रूप से चूरू की निवासी हैं राधिका

राधिका मेहरोत्रा मूल रूप से चूरू जिले की रहने वाली है। पिता के जयपुर में सेटल होने के कारण वह शुरू से वहीं रहीं और पढ़ाई की। 

Image credits: Our own
Hindi

राधिका ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की

राधिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद वहां थिएटर करना शुरू कर दिया।

Image credits: Our own
Hindi

बचपन से परिवार में नहीं थी किसी चीज की रोक-टोक

घर वालों ने पढ़ाई के दौरान किसी बात को लेकर कभी रोक-टोक नहीं लगाई जैसे टीवी नहीं देखना या घूमना फिरना नहीं आदि। इसलिए लाइफ शुरू से खुलकर जिया है।

Image credits: Our own
Hindi

राधिका के पिता भी थे फिल्मों के शौकीन

राधिका की पिता को भी फिल्में देखने का शुरू से ही शौक था। ऐसे में राधिकी को भी फिल्म में काम करने के लिए किसी ने नहीं रोका। 

Image credits: Our own
Hindi

राधिका ने मुंबई में ली एक्टिंग की क्लास

दिल्ली में पढ़ाई पूरी होने के बाद राधिका मुंबई चली गईं और वहां एक्टिंग क्लासेस लेना शुरू कर दिया। आज राधिका इस मुकाम तक पहुंच चुकी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

राधिका ने अपनी मर्जी से चुना करिअर

राधिका मेहरोत्रा ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से एक्टिंग का करिअर चुना है। परिवार वालों ने पढ़ाई के बाद कहा था जो मर्जी आए करो।

Image credits: Our own
Hindi

मुंबई में रहने के बाद भी राजस्थान से लगाव

मायानगरी मुंबई में रमने के बाद भी राधिका का अपने घर यानी राजस्थान से काफी लगाव है। वह छुट्टियों में राजस्थान आती रहती हैं।  

Image credits: Our own
Hindi

राधिका ने परिवार संग दिवाली भी मनाई

राधिका मेहरोत्रा हर तीज-त्यौहार परिवार के साथ ही मनाना पसंद करती हैं। अबकी दिवाली भी उन्होंने फैमिली के साथ ही सेलीब्रेट किया है।  

Image Credits: Our own