राजस्थान की दिवाली देखने आए महाराष्ट्र के दो परिवार की छिन गईं खुशियां
Rajasthan Nov 14 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान की दिवाली देखने हर साल आते हैं लाखों पर्यटक
राजस्थान की आतिशबाजी औऱ दिवाली देखने के लिए यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
तीन दोस्त परिवार संग दिवाली पर महाराष्ट्र से आए थे राजस्थान
महाराष्ट्र में रहने वाले तीन दोस्त भी अपने परिवार के साथ दिवाली पर राजस्थान आए थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए।
Image credits: social media
Hindi
महाराष्ट्र के जलगांव में शिक्षक थे धनराज
हादसे में धनराज की मौत हो गई थी। धनराज के साथी शिक्षक सुरेश ने बताया कि वे लोग महाराष्ट्र के जलगांव में एक स्कूल में पढ़ाते हैं। धनराज भी शिक्षक थे।
Image credits: Our own
Hindi
धनराज की बेटी स्वरांजलि भी नहीं रही
हादसे में जिन पांच लोगों की कल जान गई थी उनमें धनराज की 5 साल की मासूम बेटी स्वरांजलि भी थी।
Image credits: Our own
Hindi
दो दोस्तों का परिवार लगभग खत्म
धनराज की पत्नी सुलेखा, योगेश की पत्नी , बेटा और 1 साल की बेटी अपनी जान गवा बैठे हैं । दो दोस्तों का परिवार लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका है।
Image credits: Our own
Hindi
सोमवार शाम को कार को ट्रेलर ने मारी थी टक्कर
सोमवार शाम बाड़मेर जिले से जैसलमेर की तरफ जाने के दौरान धनराज की कार को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी। वह अपने पूरे परिवार के साथ कार में सवार थे। कुछ अन्य लोग भी गाड़ी में थे।