परी हरियाणा के आदमपुर सीट से भाजपा विधायक भव्य के साथ शादी करने जा रही है। दोनों की सगाई हो चुकी है।
दिवाली के मौके पर भव्य ने परी को ट्विटर के जरिए बधाई भेजी है। उसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में है।
मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई वर्तमान में गंगटोक की एसडीएम हैं।
परी भले ही राजस्थान से दूर रहकर नौकरी करती हो लेकिन राजस्थान से उनका बेहद लगाव है।
छुट्टियों के दौरान परी हमेशा राजस्थान आती भी हैं। इसके अलावा वह त्यौहारों पर राजस्थानी पहनावे में भी नजर आती हैं।
बीते 2 मई को भव्य और परी बिश्नोई की सगाई हुई थी। अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बनने वाले हैं।
परी बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले की रहने वाली हैं। परी 2020 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं।
मां लक्ष्मी का चमत्कारिक मंदिर, यहां मां चलकर आईं-मिले पैरों के निशान
उदयपुर में मां लक्ष्मी का ऐसा मंदिर जो पूरे विश्व में नहीं, कीजए दर्शन
जयपुर की दिवाली देखने विदेशों से आते हैं लोग, दुल्हन सी सजी पिंक सिटी
कौन हैं छवि राजावत जिनके पार्टी में शामिल होने से खुश हैं भाजपाई