Rajasthan

दिवाली पर क्यों चर्चा में आई राजस्थान की ये खूबसूरत महिला आईएएस

Image credits: Our own

परी की हरियाणा के आदमपुर विधायक के साथ हो चुकी है सगाई

परी हरियाणा के आदमपुर सीट से भाजपा विधायक भव्य के साथ शादी करने जा रही है। दोनों की सगाई हो चुकी है।

Image credits: Our own

परी को मंगेतर भव्य ने ट्वीट कर दी दिवाली की बधाई

दिवाली के मौके पर भव्य ने परी को ट्विटर के जरिए बधाई भेजी है। उसके बाद दोनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में है।

Image credits: Our own

वर्तमान में गंगटोक में एसडीएम हैं परी बिश्नोई

मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली आईएएस परी बिश्नोई वर्तमान में गंगटोक की एसडीएम हैं। 

Image credits: Our own

नौकरी दूर लेकिन दिल में है राजस्थान

परी भले ही राजस्थान से दूर रहकर नौकरी करती हो लेकिन राजस्थान से उनका बेहद लगाव है।

Image credits: social media

छुटि्टयों में राजस्थान जरूर आती हैं परी बिश्नोई

छुट्टियों के दौरान परी हमेशा राजस्थान आती भी हैं। इसके अलावा वह त्यौहारों पर राजस्थानी पहनावे में भी नजर आती हैं।

Image credits: Our own

दो मई को भव्य के साथ हुई थी परी बिश्नोई की सगाई

बीते 2 मई को भव्य और परी बिश्नोई की सगाई हुई थी। अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बनने वाले हैं।

Image credits: Our own

परी बिश्नोई 2020 बैच की आईएएस आफिसर

परी बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले की रहने वाली हैं। परी 2020 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। 

Image credits: Our own