देशभर में दीपावली का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजस्थान में मां लक्ष्मी का एक मंदिर ऐसा भी है जहां अनोखा चमत्कार हो चुका है।
यह मंदिर सीकर के खाटू श्याम मंदिर से करीब 17 किलोमीटर दूर डूकिया गांव में स्थित मां लक्ष्मी के मंदिर की।
2018 में मंदिर के पुजारी राजू शर्मा ने मंदिर के पट रात को खुला छोड़ दिए थे लेकिन यहां पट अपने आप ही बंद हो गए। मंदिर के पट खोलने के काफी कोशिक की लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला।
अगले ही दिन सुबह एक कारीगर को बुलवाया गया और दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि वहां मेहंदी और चंदन से उभरे हुए पांव के निशान है। लोगों का कहना है कि यहां मां चलकर आई थीं।
किसानों के चमत्कार के बाद से लगातार मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। दीपावली के दौरान यहां 5 दिन तक मेला भरता है।