Hindi

काले कपड़ों में दिवाली सेलिब्रेट करता है यह राजघराना, बेहद खास है वजह

Hindi

राजस्थान का राजपरिवार

दिवाली पर सभी रंग-बिरंगे और नए वस्त्र पहनते हैं। कभी आपननहीं सुना होगा कि कोईकाले कपड़े पहनकर लक्ष्मी जी का पूजन करे। लेकिन राजस्थान का एक राजपरिवार ऐसा करता है....

Image credits: google
Hindi

सालों से चली आ रही ये परंपरा

यह परिवार राजकुमारी और सांसद दिया कुमारी का है, जो इस ट्रेडीशन को सालों से अपनाते आ रहा है। परिवार के सभी सदस्य दिवाली पर काले या गहरे नीले रंग के कपड़े पहनते हैं।

Image credits: google
Hindi

पूर्वजों के बलिदान की याद में पहनते काले कपड़े

बताया जाता है कि यह परिवार अपने पूर्वजों के बलिदान को याद करते हुए उनकी याद में काले कपड़े पहनता है। यह है एक तरह से उन्हें ट्रिब्यूट होता है।

Image credits: google
Hindi

राजघराने के सदस्य

जयपुर के इस पूर्व राजघराने में सांसद दिया कुमारी, उनके बेटे पदमनाभ सिंह, बेटी गौरवी कुमारी एवं अन्य लोग शामिल हैं।

Image credits: google
Hindi

बीजेपी सांसद हैं राजकुमारी दिया

दिया कुमारी फिलहाल बीजेपी सांसद हैं। वो जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। उन्हें राजस्थान में वसुंधरा

Image credits: google

राजस्थान चुनाव 2023: मतदान 25 को लेकिन वोटिंग 14 नवंबर से शुरू

राजस्थान की दिवाली देखने आए महाराष्ट्र के दो परिवार की छिन गईं खुशियां

राजस्थान में तेल की धार तय करती है दूल्हा-दुल्हन का भविष्य, दिवाली खास

राजस्थान में जन्म-सिक्किम में नौकरी...अब हरियाणा की बहू बन रही ये IAS