Hindi

राजस्थान चुनाव 2023: मतदान 25 को लेकिन वोटिंग 14 नवंबर से शुरू

Hindi

14 नवबंर से राजस्थान में होम वोटिंग शुरू

मंगलवार से राजस्थान में निर्वाचन विभाग की होम वोटिंग शुरू हो चुकी है। प्रदेश में करीब 64 हजार ऐसे वोटर हैं जो होम वोटिंग करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

80 साल से ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा

निर्वाचन विभाग की तरफ से इस बार पहली बार राजस्थान में 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू की गई है। जो 19 नवंबर तक जारी रहेगी

Image credits: social media
Hindi

10 प्रतिशत से भी कम लोगों ने चुना होम वोटिंग

राजस्थान की बात की जाए तो बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या के 10% से भी कम लोगों ने इस सुविधा को चुना है।

Image credits: social media
Hindi

दिव्यांगों के लिए भी निर्वाचन टीम दे रही ये सुविधा

दिव्यांग लोगों को भी निर्वाचन विभाग की टीम घऱ बैठे वोटिंग करने की सुविधा दे रही है।

Image credits: social media
Hindi

होम वोटिंग में बैलेट पेपर से मतदान

होम वोटिंग में बैलट पेपर के जरिए मतदान कराया जा रहा है। बैलट पेपर को बॉक्स में डलवाए जा रहा हैं। इसके बाद आम मतदान वाले दिन वोटिंग के बाद इसकी भी गणना होगी।

Image credits: social media
Hindi

होम वोटिंग के लिए एक पोलिंग टीम में कुल पांच सदस्य

एक पोलिंग टीम में कुल पांच सदस्य हैं। यह वोटिंग सुबह 9 से 5 बजे तक जारी रहेगी। 19 नवंबर तक ये पूरी प्रक्रिया चलेगी।

Image credits: social media
Hindi

20 या 21 को दोबारा घरों में जाएगी वोटिंग टीम

19 नवंबर के बाद भी मतदाता बाकी रह जाते हैं तो 20 या 21 नवंबर को टीम दोबारा जाएगी और फिर भी मतदाता नहीं मिलता तो उसके मत को निरस्त मान लिया जाएगा।

Image credits: social media

राजस्थान की दिवाली देखने आए महाराष्ट्र के दो परिवार की छिन गईं खुशियां

राजस्थान में तेल की धार तय करती है दूल्हा-दुल्हन का भविष्य, दिवाली खास

राजस्थान में जन्म-सिक्किम में नौकरी...अब हरियाणा की बहू बन रही ये IAS

दिवाली पर क्यों चर्चा में आई राजस्थान की ये खूबसूरत महिला आईएएस