Hindi

राजस्थान के वो 7 सांसद-विधायक जिनकी 2 पत्नियां और 5-5 संतानें

सबसे पहले हम बात करते हैं राजस्थान में झाडोल से कांग्रेस के प्रत्याशी हीरालाल के 7 और भाजपा के बाबूलाल खराड़ी के पांच संतान है। वहीं खेरवाड़ा से भाजपा के नानालाल के 7 संतान है।

Hindi

भाजपा के नानालाल के 7 संतान

सबसे पहले हम बात करते हैं राजस्थान में झाडोल से कांग्रेस के प्रत्याशी हीरालाल के 7 और भाजपा के बाबूलाल खराड़ी के पांच संतान है। वहीं खेरवाड़ा से भाजपा के नानालाल के 7 संतान है।

Image credits: social media
Hindi

कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार

कांग्रेस प्रत्याशी दयाराम परमार झाडोल से चुनाव लड़ रहे हैं। जिनकी दो पत्निया हैं। वहीं संताने भी 4 से ज्यादा हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्रत्याशी कैलाशचंद मीणा

बांसवाड़ा जिले की गढ़ी से भाजपा प्रत्याशी कैलाशचंद मीणा की भी 2 पत्नियां हैं। बता दें कि आदिवासी इलाकों में जनजाति वर्ग में बहुविवाह की आज भी प्रथा है।

Image credits: social media
Hindi

बीजेपी के हेमंत मीणा

प्रतापगढ़ में भी बीजेपी के हेमंत मीणा ने भी नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र में बताया है कि उनकी भी दो पत्नियां हैं।

Image credits: social media
Hindi

किसी की पांच तो किसी की हैं 7 संतानें

नामांकन पत्र में पता चला है कि खेरवाड़ा से भाजपा के नानालाल अहारी की 6 संतान हैं। तो भाजपा के बाबूलाल खराड़ी के पांच संतान हैं।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा

उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा के बारे में तो सबको पता हैउनकी भी दो पत्नियां हैं, जिन्होंने करवा चौथ के दौरान दोनों पत्नियों ने एक साथ अर्जुनलाल का चेहरा देखकर व्रत तोड़ा था।

Image credits: GOOGLE

राजस्थान में चली स्मृति की आंधी, मंच से ऐसे किया कांग्रेस सरकार पर वार

25 कारों से ज्यादा महंगा है यह घोड़ा, सुरक्षा में तैनात रहते हैं गार्ड

राजस्थान चुनाव 2023 से जुड़े 10 आवश्यक तथ्य, यहां देखें

राजस्थान विधानसभा में कभी नहीं बैठ पाते सभी MLA, हो जाती किसी की मौत