केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार में भाषण के दौरान कहा कि सरकार ने राजस्थान में 2 लाख करोड़ के काम करवा दिए।
गडकरी ने कहा कि राजस्थान के लोगों को जयपुर बांदीकुई जैसे एक्सप्रेसवे के बाद इलेक्ट्रिक हाईवे की सौगात मिल सकती है।
नितिन गडकरी ने कहा कि राजस्थान में तीन ग्रीन फील्ड हाईवे बनाने की योजना बनाई गई है। जल्द ही इसपर काम किया जाएगा।
राजस्थान में बांदीकुई से जयपुर फोरलेन हाईवे का काम जारी है। जल्द ही लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।
जोधपुर में 2000 करोड़ की लागत से ग्रीन रोड बनाई जा रही है। ऐसे में लोगों के लिए यात्रा करना सुखद होगा।
राजस्थान को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए भी सड़कें तैयार की जा रही है। इससे राजस्थान से पंजाब का रूट आसान हो जाएगा।
जल्द ही जयपुर से दिल्ली तक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाया जाएगा। यह हाईवे इतना चौड़ा होगा कि एक साथ तीन बसें बराबरी में चल सकेंगी।