ये लड़की कौन: 18 साल की उम्र में टीचर फिर इंस्पेक्टर,अब सबसे बड़ी अफसर
Rajasthan Nov 22 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान में बड़ी अफसर बनी दिव्या
राजस्थान प्रशासनिक परीक्षा यानी आरएएस 2021 का परीक्षा परिणाम जारी किया है। यह हैं दिव्या बिश्नोई, जिन्होंने आरएएस परीक्षा पास राजस्थान में बड़ी अफसर बनी हैं।
Image credits: social media
Hindi
अभी दिव्या इंस्पेक्टर के पद पर तैनात
दिव्या बिश्नोई अभी नागौर जिले में रसद विभाग में प्रवर्तन इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। कुछ दिन पहले तक यह सरकारी टीचर थीं, सिर्फ 18 साल की उम्र में नौकरी मिल गई थी।
Image credits: social media
Hindi
दिव्या बिश्नोई इसलिए बनी सरकारी टीचर
दिव्या बिश्नोई के पिता राजेंद्र विश्नोई नागौर में सरकारी टीचर हैं और मां हाउस वाइफ। दिव्या अपने पिता को देखकर ही टीचर बनी थी। लेकिन अभी आगे का सफर बाकी था।
Image credits: social media
Hindi
सरकारी नौकरी फिर भी शुरू की आरएएस की तैयारी
दिव्या ने टीचर बनने के दौरान ही ठान लिया था कि उसे एक दिन बड़ा अफसर बनना है। इसलिए उसने आरएएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।
Image credits: social media
Hindi
दिव्या ने आरएएस में हासिल की 19नीं रैंक
दिव्या की चर्चा राजस्थान में इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने तीसरी बार आरएएस भर्ती परीक्षा दी है, लेकिन इस बार वो टॉप 20 में शामिल हैं और 19वीं रैंक है।