Hindi

हर मनोकामना पूरी करते हैं भगवान खाटू श्याम, जानें कुछ खास बातें

Hindi

श्रीकृष्ण का कलियुगी अवतार हैं भगवान खाटू श्याम

भगवान खाटू श्याम को श्रीकृष्ण का कलियुगी अवतार माना जाता है। उन्हें पांडव पुत्र भीम का पौत्र बताया जाता है। उनका नाम बर्बरीक था।

Image credits: social media
Hindi

देवउठनी एकादशी पर मनाते हैं बाबा खाटूश्याम का जन्मोत्सव

कार्तिक शुक्ल की देवउठनी एकादशी के दिन भगवान खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। बाबा का भव्य शृंगार के साथ मंदिर की भी आकर्षक सजावट की जाती है। 

Image credits: social media
Hindi

सीकर में विराजमान है भगवान खाटुश्याम

राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का मंदिर स्थित है। इसके अलावा भी भगवान खाटूश्याम के कई शहरों में मंदिर हैं।

Image credits: social media
Hindi

हारे और निराश लोगों को संबल देने वाले हैं बाबा खाटूश्याम

खाटू श्याम का अर्थ है ‘मां सैव्यम पराजित:’ यानी जो हारे और निराश लोगों को संबल प्रदान करता हो। ऐसे में अपनी मनोकामना लेकर रोज लाखों की संख्या में लोग यहां दूर-दूर से पहुंचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

श्रीकृष्ण ने दिया था बर्बरीक को वरदान

महाभारत के बर्बरीक को श्रीकृष्ण ने कलियुग में स्वयं के नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था। आज खाटू श्याम के नाम से बर्बरीक को पूजा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

श्याम कुंड में डुबकी लगाने को लगती है होड़

भगवान खाटू श्याम के मंदिर में बने श्याम कुंड में स्नान करने से सारे पाप कट जाते हैं। माना जाता है इसी कुंड भगवान की सिर प्रकट हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

भगवान खाटूश्याम को शीशदानी भी कहते हैं

भगवान श्रीकृष्ण को अपना शीश दान करने के कारण खाटू श्याम भगवान को शीशदानी के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें मोरछीधारी भी कहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खाटू श्याम को विश्व का दूसरा और सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर भी मानते हैं

भगवान खाटू श्याम को विश्व का दूसरा और सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर भी कहा जाता है। उन्हें प्रभु राम के बाद सबसे अच्छा धनुर्धर कहा जाता है। अर्जुन और कर्ण से भी श्रेष्ठ धनुर्धर।

Image credits: social media

गजब! लाखों का कुत्ता लाया रखवाली के लिए, उसे ही उठा ले गए चोर

ये लड़की कौन: 18 साल की उम्र में टीचर फिर इंस्पेक्टर,अब सबसे बड़ी अफसर

पीएम मोदी ने रोड शो कर जयपुर की 8 सीटों के वोटर्स को साधा

फिर चर्चा में आई राजस्थान की यह खूबसूरत महिला आईएएस, ये है वजह