राजस्थान में पीएम मोदी और अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी की है और कहा है कि वह सचिन पायलट को पनपने नहीं देना चाहते।
राजस्थान में बुधवार को पीएम मोदी ने जनसभा में कहा था कि कांग्रेस राजेश पायलट की खून्नस उनके बेटे सचिन पायलट से निकाल रही है।
पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा है अशोक गहलोत और कांग्रेस ने सचिन पायलट को दूध की मक्खी की तरह निकाल दिया है। सत्ता की चाबी खुद के पास रखी है।
गुरुवार को राजस्थान में अमित शाह ने सचिन पायलट के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया। उन्होंने कहा अशोक गहलोत अपने नेता सचिन पायलट से दो अच्छी बातें कर लें, बस यही उनसे मेरा निवेदन है।
सचिन पायलट ने पीएम मोदी और अमित शाह के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा- मेरी चिंता करने के लिए कांग्रेस है। आप अपनी चिंता कीजिए। अशोक गहलोत ने भी आरोपी को नकारा है।
राजस्थान में 30 सीटों पर गुर्जर बहुल वोटर हैं। उन्हें पक्ष में करने के लिए भाजपा तुरुप का पत्ता खेल रही है। पायलट गुर्जर समाज से हैं और गुर्जर समुदाय उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखता है।
भारतीय जनता पार्टी गुर्जर पक्ष के वोटरों को तो अपने पक्ष में कर ही रही है। ऐसे में अशोक गहलोत की मुश्किलें भी बढ़ा रही हैं।