Hindi

पायलट पर मेहरबान पीएम मोदी और अमित शाह, आखिर क्या है वजह

Hindi

पीएम मोदी और शाह ने पायलट के फेवर और गहलोत के खिलाफ दिए बयान

राजस्थान में पीएम मोदी और अमित शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी की है और कहा है कि वह सचिन पायलट को पनपने नहीं देना चाहते।‌

Image credits: social media
Hindi

पीएम मोदी बोले- कांग्रेस पिता राजेश पायलट की खुन्नस बेटे पर निकाल रही

राजस्थान में बुधवार को पीएम मोदी ने जनसभा में कहा था कि कांग्रेस राजेश पायलट की खून्नस उनके बेटे सचिन पायलट से निकाल रही है।

Image credits: Our own
Hindi

पीएम बोले- गहलोत और कांग्रेस ने पायलट को दूध की मक्खी कर दिया

पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कहा है अशोक गहलोत और कांग्रेस ने सचिन पायलट को दूध की मक्खी की तरह निकाल दिया है। सत्ता की चाबी खुद के पास रखी है।

Image credits: Our own
Hindi

अमित शाह ने गहलोत से सचिन पायलट के लिए की विनती

गुरुवार को राजस्थान में अमित शाह ने सचिन पायलट के लिए सॉफ्ट कॉर्नर दिखाया।‌ उन्होंने कहा अशोक गहलोत अपने नेता सचिन पायलट से दो अच्छी बातें कर लें, बस यही उनसे मेरा निवेदन है।‌

Image credits: Our own
Hindi

पायलट का पलटवार- मेरी चिंता के लिए कांग्रेस है, अपनी चिंता करें

सचिन पायलट ने पीएम मोदी और अमित शाह के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा- मेरी चिंता करने के लिए कांग्रेस है।‌ आप अपनी चिंता कीजिए। अशोक गहलोत ने भी आरोपी को नकारा है।

Image credits: Our own
Hindi

पायलट के लिए भाजपा की नरमी का ये है कारण

राजस्थान में 30 सीटों पर गुर्जर बहुल वोटर हैं। उन्हें पक्ष में करने के लिए भाजपा तुरुप का पत्ता खेल रही है। पायलट गुर्जर समाज से हैं और गुर्जर समुदाय उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखता है।

Image credits: Our own
Hindi

गुर्जर वोटरों को पक्ष में करने में जुटी भाजपा सरकार

भारतीय जनता पार्टी गुर्जर पक्ष के वोटरों को तो अपने पक्ष में कर ही रही है। ऐसे में अशोक गहलोत की मुश्किलें भी बढ़ा रही हैं।

Image credits: Our own

राजस्थान के रण में रैली और सभाओं में खूब दिखी हनुमान गदा, क्या है राज

दो लड़के चुपचाप कर रहे समलैंगिक विवाह, अमेरिका तक Gay कपल की चर्चा

हर मनोकामना पूरी करते हैं भगवान खाटू श्याम, जानें कुछ खास बातें

गजब! लाखों का कुत्ता लाया रखवाली के लिए, उसे ही उठा ले गए चोर