राजस्थान में भाजपा से बगावत कर डीडवाना से चुनाव लड़ रहे यूनुस खान के बेटे पर आईटी डिपार्टमेंट ने की कार्रवाई।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने पर यूनुस खान ने पार्टी से बगावत कर दी ती। वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर आए। आज उनके बेटे पर आईटी की कार्रवाई हो रही है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई यूनुस खान के बेटे महमूद पर की है।
आईटी डिपार्टमेंट की कार्रवाई फिलहाल अभी चल रही है। अब तक क्या मिला है इसका खुलासा भी विभाग की ओर से नहीं किया गया है।
यूनूस खान के बेटे महमूद ने अपने नाम पर कई कंपनियां चला रखी थीं। इन्हीं के लेनदेन को लेकर आईटी डिपार्टमेंट ने यह रेड की है। अभी जांच चल रही है।
भाजपा से बागी नेता यूनुस खान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते थे।