राजस्थान में दिख रही विदेशी खूबसूरती, रेतीले टीलों पर ऐसा है नजारा
Rajasthan Nov 23 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
पुष्कर मेले में हजारों की संख्या में आईं विदेशी युवतियां और युवक
राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच पुष्कर मेले से कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी आ रही हैं। चुनाव के बीच पुष्कर मेले में बड़ी संख्या में विदेशी आए हैं।
Image credits: Our own
Hindi
इंटरनेशनल पुष्कर मेले में विदेशियों का है जमावड़ा
राजस्थान के पुष्कर क्षेत्र में इंटरनेशनल पुष्कर फेयर चल रहा है। इसमें बिकने के लिए ऊंट, घोडे़, भैंस और अन्य मवेशी आते हैं। इस मेले में विदेशियों का भी जमावड़ा लगता है।
Image credits: Our own
Hindi
मेले में आने वाले विदेशी युवक-युवतियों के लिए होते हैं खास कार्यक्रम
हर साल लगने वाले इंटरनेशनल पुष्कर मेले में बड़ी संख्या में विदेशी शमिल होते हैं। यहां उनके लिए कई आयोजन भी रखे जाते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
देसी खेलों में भी पूरे उत्साह से भाग लेते हैं विदेशी
कैमल राइड, मड फाइट समेत अन्य कई देसी खेल में विदेशी हाथ अजमाते हैं और कई बार जीत भी जाते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पुष्कर मेले में मूंछ प्रतियोगिता देख दंग रह गईं विदेशी युवतियां
सबसे बड़ी मूंछों के लिए भी ये पुष्कर फेयर फेमस है। इस बार भी मूछों की प्रतियोगिता हुई थी। जीतने वाले को पुरस्कृत भी किया गया था।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थानी कल्चर को करीब से समझने आते हैं विदेशी
राजस्थानी कल्चर को नजदीक से देखने और समझने के लिए हर साल हजारों विदेशी यहां आते हैं और मेले का आनंद लेते हैं।