सबसे ज्यादा रोड शो और सभा करने वाले नेताओं में सीएम गहलोत का नाम है। उन्होंने पंद्रह दिन में 60 सभाएं की हैं और पांच रोड शो भी किए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में आठ दिन में चौदह सभाएं और दो रोड शो के सहारे जनता को साधने का प्रयास किया है। इस दौरान करीब सौ विधानसभा सीटें कवर की।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में तीन दिन में छह सभा की हैं और कुल विधानसभा 20 सीटें कवर की।
भाजपा नेता अमित शाह ने सात दिन में 11 सभा की हैं और साथ ही तीन रोड शो कर 15 विधानसभा क्षेत्र कवर किए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छह दिन में दस सभा और दो रोड शो किए हैं। उन्होंने कुल 13 विधानसभा क्षेत्र कवर किए।
राहुल गांधी ने पांच दिन में बारह सभा की हैं और 50 विधानसभा क्षेत्र कवर किए। राहुल की सभा में काफी भीड़ भी देखने को मिली।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चार दिन में छह सभा की हैं और बीस विधानसभा सीट कवर करने की कोशिश की है। उनकी एक सभा हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण रद्द भी हुई।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सात दिन में 25 सभा की हैं और साथ ही चार रोड शो भी किए हैं। इन्होनें 25 सीट कवर की हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में 15 सभाएं की हैं वह भी सिर्फ आठ दिन में। उन्होंने तीन रोड शो भी किए हैं। उन्होंने इन सभाओं से 18 विधानसभा सीटें कवर की हैं।
राजनाथ सिंह ने चार दिन में छह सभा और एक रोड शो किया है। इन्होंने कुल 7 विधानसभा सीटें कवर की हैं।