दूल्हा करता गंदी डिमांड, शादी की रस्मों में दु्ल्हन ने बयां किया 'पाप'
Rajasthan Nov 28 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
शादी से दो दिन पहले थाने पहुंची दुल्हन
29 नवंबर बुधवार को राजस्थान के अजमेर जिले में चेतन और टीना की शादी होनी है। लेकिन शादी से 2 पहले दुल्हन अपने दूल्हे की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंची है। शादी की रस्में चल रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
परिवार को दी दू्ल्हे ने धमकी
दूल्हे ने दुल्हन और उसके परिवार को धमकी दी है अगर उसकी डिमांड पूरी नहीं की गई तो वह शादी वाले दिन सभी के सामने दुल्हन का बुरा हाल कर देगा।
Image credits: social media
Hindi
डिमांड पूरी नहीं तो दुल्हन का बुरा हाल होगा
दूल्हे चेतन की डिमांड है कि 11 लाख रुपए कैश और एक लग्जरी चाहिए। अगर यह डिमांड पूरी नहीं करेंगे तो 29 नवंबर को शादी वाले दिन टीना के साथ बुरा होगा।
Image credits: social media
Hindi
दुल्हन ने थाने में बयां की पूरी कहानी
दूल्हे की अचानक से हुई इस डिमांड से दुल्हन का पूरा परिनार सदमे में है। उनको समझ नहीं आ रहा है। वहीं दुल्हन अजमेर जिले के एसपी के पास पहुंची और पूरी कहानी बयां की।
Image credits: social media
Hindi
शादी से पहले ही हो चुके लाखों रुपए खर्च
दुल्हन के पिता का कहना है कि शादी की सब तैयारी हो चुकी है। कार्ड बंट चुके है, मेहमान तक आ चुके हैं। लाखों रुपए का खर्चा हो गया। लेकिन एन वक्त पर यह डिमांड ठीक नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
2 फरवरी 2023 को सगाई हो गई थी
बता दें कि अजमेर जिले के लोहाखान इलाके में रहने वाली टीना की शादी चेतन से होना तय हुआ था। दोनों की 2 फरवरी 2023 को सगाई हो गई थी। दोनों परिवार शादी की तैयारी में जुटे थे।