Rajasthan

राजस्थानी घी से होगी रामलला की पहली आरती, इतने वर्षों में हुआ तैयार

Image credits: Our own

जनवरी 2023 में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

देश का वर्षों पुराना सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। अगले साल जनवरी महीने में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

Image credits: social media

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली आरती राजस्थान में तैयार घी से

प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद जिस घी से रामलीला की पहली आरती होगी। वह राजस्थान में ही तैयार किया गया है।  

Image credits: Our own

11 रथों से 108 कलश में भरकर राजस्थान से अयोध्या जा रहा घी

महर्षि संदीपनी महाराज भी अयोध्या जा रहे हैं। महर्षि ने बताया कि यह घी तैयार करने में करीब 9 साल का समय लग गया। अब इस घी को 108 कलश में भरके 11 रथों में रख कर ले जाया जा रहा है।

Image credits: Our own

रामलला की आरती के लिए राजस्थान से जा रहा 600 किलो घी

राजस्थान से 600 किलो घी आरती के लिए भेजा गया है। राजस्थान के जोधपुर जिले की बनाड़ स्थित श्री श्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गोशाला से निकले दूध और मलाई से घी तैयार किया गया है।

Image credits: Our own

108 रथ तैयार करने की थी योजना, चुनाव के चलते 11 ही तैयार हो सके

महर्षि ने बताया कि रामलला की पहली आरती के लिए हम 108 रथ लेकर जाने वाले थे लेकिन बीच में चुनाव आने के चलते केवल 11 रथ ही तैयार हो पाए।

Image credits: social media

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को श्रद्धालुों के लिए खोल दिया जाएगा।

Image credits: social media

20 साल पहले महर्षि ने लिया था ये संकल्प

महर्षि ने बताया कि करीब 20 साल पहले ही उन्होंने संकल्प लिया था कि जब राम मंदिर बनेगा तब घी अपनी गोशाला से लेकर जाएंगे। इसके बाद गोशाला की गायों से ही उन्होंने घी जमा किया।

Image credits: Our own

जनवरी में पीएम मोदो करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

अगले वर्ष 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस दिन अयोध्या में भव्य आयोजन होगा।   

Image credits: social media