देश का वर्षों पुराना सपना जल्द ही पूरा होने जा रहा है। अगले साल जनवरी महीने में अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद जिस घी से रामलीला की पहली आरती होगी। वह राजस्थान में ही तैयार किया गया है।
महर्षि संदीपनी महाराज भी अयोध्या जा रहे हैं। महर्षि ने बताया कि यह घी तैयार करने में करीब 9 साल का समय लग गया। अब इस घी को 108 कलश में भरके 11 रथों में रख कर ले जाया जा रहा है।
राजस्थान से 600 किलो घी आरती के लिए भेजा गया है। राजस्थान के जोधपुर जिले की बनाड़ स्थित श्री श्री महर्षि संदीपनी राम धर्म गोशाला से निकले दूध और मलाई से घी तैयार किया गया है।
महर्षि ने बताया कि रामलला की पहली आरती के लिए हम 108 रथ लेकर जाने वाले थे लेकिन बीच में चुनाव आने के चलते केवल 11 रथ ही तैयार हो पाए।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को श्रद्धालुों के लिए खोल दिया जाएगा।
महर्षि ने बताया कि करीब 20 साल पहले ही उन्होंने संकल्प लिया था कि जब राम मंदिर बनेगा तब घी अपनी गोशाला से लेकर जाएंगे। इसके बाद गोशाला की गायों से ही उन्होंने घी जमा किया।
अगले वर्ष 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस दिन अयोध्या में भव्य आयोजन होगा।