Hindi

जयपुर मेयर: कल जिससे चुनावी हारी, आज उसी की कुर्सी पर बैंठी कुसुम यादव

Hindi

जयपुर नगर निगम की नई मेयर कुसुम यादव

जयपुर की नई मेयर कुसुम यादव का चुनावी सफर और अचानक मिली सफलता। जानें कैसे उन्होंने अपने पूर्व प्रतिद्वंदी की जगह ली और क्या हैं उनके राजनीतिक भविष्य की संभावनाएं।

Image credits: Our own
Hindi

निवर्तमान मेयर को क्यो हटाया गया?

कुसुम यादव ने निर्दलीय पार्षद से मेयर बनने का सफर तय किया है। उन्हें मुनेश गुर्जर की जगह मेयर बनाया गया, जो भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित हो गईं। उनका कार्यकाल 2 महीने का होगा।

Image credits: Our own
Hindi

पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय मैदान में उतरीं

कुसुम यादव वार्ड नंबर 74 से दूसरी बार पार्षद बनी हैं। पहले बीजेपी से जुड़ी थीं। 2019 में उन्हें पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ीं थी लेकिन हार गईं थीं।

Image credits: Our own
Hindi

पार्टी से बगावत करने पर कुसुम को निष्कासित कर चुकी है BJP

उस वक्त BJP के 29 अन्य नेताओं ने भी बगावत की थी, जिसके चलते उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था।

Image credits: Our own
Hindi

मेयर प्रत्याशी का चुनाव हार गईं थी कुसुम

हालांकि बीजेपी ने हाल के चुनावों में कुसुम की जरूरत को समझते हुए उन्हें मेयर प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे चुनाव हार गईं। अब उन्हें को एक्टिंग मेयर बनाया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

कितने दिन का होगा कुसुम का कार्यकाल?

उनका कार्यकाल मैक्सिमम 2 महीने का होगा, क्योंकि नगर निगम के नियमों के अनुसार कार्यवाहक मेयर को यह अवधि दी जाती है। कुसुम की नियुक्ति से BJP ने OBC कार्ड को भी खेला हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं कुसुम यादव

कुसुम ने अपने राजनीतिक करियर में कई महत्वपूर्ण पद संभाले। वे पहले जयपुर नगर निगम की सांस्कृतिक समिति की चेयरमैन रह चुकी हैं और उनके पति अजय यादव भी पूर्व में पार्षद रह चुके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बदलेंगे नगर निगम के राजनीतिक समीकरण

इस नियुक्ति के साथ जयपुर हेरिटेज नगर निगम में नए राजनीतिक समीकरण की संभावना है। कुसुम यादव की कार्यवाहक मेयर के रूप में नियुक्ति ने नगर निगम की राजनीतिक दिशा में नया मोड़ दिया है।

Image Credits: Our own