राजस्थान के पाली जिले में स्थित होटल सुजान जवाई विश्व की टॉप 50 होटलों की लिस्ट में 43वें स्थान पर है। जानें इसकी अनोखी विशेषताएं और क्यों यह पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
राजस्थान में जब भी होटल की बात आती है तो दिमाग में राजधानी जयपुर के होटल रामबाग पैलेस और उदयपुर के महंगे होटल आते हैं,लेकिन इनमें से एक भी विश्व के टॉप 50 होटल्स में शामिल नहीं है।
राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर इलाके में स्थित होटल सुजान जवाई को लंदन में वर्ल्ड 50 बेस्ट होटल की लिस्ट में 43 वें नंबर पर जगह मिली है साथ ही सम्मानित भी किया गया है।
यह होटल अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए भी पहचाना जाता है। अरावली की पहाड़ियों के बीच यह होटल स्थित है जिसके चारों तरफ जंगल ही है।
कमरे का पीछे का गेट खोलते हैं तो आपको चारों तरफ जंगल नजर आएगा। यह होटल पाली में जवाई डैम से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
इस होटल में स्विमिंग पूल,स्पा सहित वह तमाम सुविधाएं हैं जो शहर के बीच में स्थित किसी होटल में रहती है।
यह इलाका इतना फेमस है कि बॉलीवुड के एक्टर विकी कौशल और उनकी पत्नी कैटरीना भी काफी समय पहले यहां आ चुकी है।
जंगल में होटल के रिजर्व एरिया को छोड़ दे तो अतिरिक्त स्थान पर लेपर्ड एवं कई वन्य जीव भी है। जो भी वहां सफारी के दौरान पर्यटकों को आसानी से दिख जाते हैं।
ऐसे में यह होटल लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। इस होटल की शुरुआत साल 2013 में की गई थी। इसके संस्थापक जैसल और अंजली सिंह है।