Hindi

ये होटल दुनिया की 50 बेस्ट होटल्स में शामिल, जानें इसकी खासियत!

Hindi

टॉप 50 होटलों की लिस्ट में 43वें स्थान पर है ये होटल

राजस्थान के पाली जिले में स्थित होटल सुजान जवाई विश्व की टॉप 50 होटलों की लिस्ट में 43वें स्थान पर है। जानें इसकी अनोखी विशेषताएं और क्यों यह पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

जयपुर एवं उदयपुर के होटलो का नाम नहीं

राजस्थान में जब भी होटल की बात आती है तो दिमाग में राजधानी जयपुर के होटल रामबाग पैलेस और उदयपुर के महंगे होटल आते हैं,लेकिन इनमें से एक भी विश्व के टॉप 50 होटल्स में शामिल नहीं है।

Image credits: Our own
Hindi

पाली जिले में है ये शानदार होटल

राजस्थान के पाली जिले के सुमेरपुर इलाके में स्थित होटल सुजान जवाई को लंदन में वर्ल्ड 50 बेस्ट होटल की लिस्ट में 43 वें नंबर पर जगह मिली है साथ ही सम्मानित भी किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए भी पहचाना जाता है ये होटल

यह होटल अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए भी पहचाना जाता है। अरावली की पहाड़ियों के बीच यह होटल स्थित है जिसके चारों तरफ जंगल ही है।

Image credits: Our own
Hindi

चारों तरफ से जंगलों से घिरा है होटल

कमरे का पीछे का गेट खोलते हैं तो आपको चारों तरफ जंगल नजर आएगा। यह होटल पाली में जवाई डैम से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Image credits: Our own
Hindi

मिलती हैं तमाम हाईटेक सुविधाएं

इस होटल में स्विमिंग पूल,स्पा सहित वह तमाम सुविधाएं हैं जो शहर के बीच में स्थित किसी होटल में रहती है।

Image credits: Our own
Hindi

कैटरीना कैफ व बिक्की कौशल का है पंसदीदा

यह इलाका इतना फेमस है कि बॉलीवुड के एक्टर विकी कौशल और उनकी पत्नी कैटरीना भी काफी समय पहले यहां आ चुकी है।

Image credits: Our own
Hindi

यहां दिखते हैं लेपर्ड व अन्य वन्य जीव

जंगल में होटल के रिजर्व एरिया को छोड़ दे तो अतिरिक्त स्थान पर लेपर्ड एवं कई वन्य जीव भी है। जो भी वहां सफारी के दौरान पर्यटकों को आसानी से दिख जाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कौन हैं इस होटल के संस्थापक

ऐसे में यह होटल लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। इस होटल की शुरुआत साल 2013 में की गई थी। इसके संस्थापक जैसल और अंजली सिंह है।

Image Credits: Our own