Hindi

11वीं के बाद हर साल मिलेगी 15,000 रुपए, जाने कैसे और किसे मिलेगा लाभ?

Hindi

कितना बढ़ाया गया इनसेंटिव एमाउंट?

राजस्थान सरकार ने कृषि शिक्षा में 11वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए इनसेंटिव एमाउंट 3 गुना बढ़ाई, 2024-25 सत्र के लिए 15,000 रुपए की मदद। जाने इसके अन्य लाभ और अप्लाई प्रॉसेस।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कहां से शुरू हुई है ये स्कीम?

राजस्थान सरकार ने एग्रीकल्चर सेक्टर में छात्राओं को इनकरेज्ड करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कृषि आयुक्तालय जयपुर ने 2024-25 सत्र के लिए ये स्कीम शुरू की है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

11वीं और 12वीं में कितनी मिलेगी मदद?

कृषि विभाग के सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा के अनुसार 11वीं की छात्राओं को 15,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। 12वीं क्लास में रेगुलर रहने पर उन्हें दूसरी बार भी यह राशि मिलेगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

UG और PG लेबल पर कितनी मिलेगा सहयोग?

इसके अलावा ग्रेजुएट (UG) लेवल पर 4 वर्ष तक और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) लेवल पर 2 वर्षों तक हर वर्ष 25,000 रुपए दिए जाएंगे। जो छात्राएं PHD करेंगी,उन्हें प्रति वर्ष 40,000 रुपए मिलेंगे।

Image credits: iSTOCK
Hindi

किन छात्राओं के लिए है ज्यादा लाभदायक?

यह पहल उन छात्राओं के लिए है, जो कृषि विज्ञान पढ़ना चाहती हैं। इनसेंटिव एमाउंट का लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा छात्राएं कृषि सेक्टर में आगे बढ़ें और इसी में करियर बनाएं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

क्या है अप्लाई प्रॉसेस?

इस स्कीम में अप्लाई करने वाली छात्राओं को मार्कशीट और राजस्थान का डोमिसाइल सार्टिफिकेट अपलोड करना होगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

चाहिए और कौन से सार्टिफिकेट?

इसके अलावा संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित करना आवश्यक होगा कि छात्रा गर्वनमेंट या मान्यता प्राप्त कृषि संकाय वाले स्कूल में पढ़ाई कर रही है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कब जारी होंगे e-सार्टिफिकेट?

छात्राओं को 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। यह प्रॉसेस E-मित्र पोर्टल या अपनी SSOID से राजकिसान साथी पोर्टल पर किया जा सकता है।जांच के बाद e-सार्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।

Image credits: iSTOCK

देश का सबसे टैलेंटेट परिवार! मां-बेटी और बहन तीनों IAS और पिता भी अफसर

सोने-चांदी से भी महंगी चीज खेतों से चुरा रहे यहां के चोर, पुलिस हैरान

बीवी ने पति को न्यूड किया-औरतों के कपड़े पहनाए...फिर तोड़ी सारी मर्यादा

कौन है ये लेडी IPS: 2 जिले की SP बनी, जिनके नाम से थर्राते हैं अपराधी