Hindi

कौन है ये लेडी IPS: 2 जिले की SP बनी, जिनके नाम से थर्राते हैं अपराधी

Hindi

22 IAS और 58 IPS बदले

राजस्थान सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक ढांचे में एक और बदलाव करते हुए  प्रशासनिक सेवा 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें एक नाम लेडी IPS  वंदिता राणा का भी है।

Image credits: Our own
Hindi

वन्दिता राणा 2017 बैच की IPS

इन अफसरों में दो महिला आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। 2017 बैच की आईपीएस वन्दिता राणा का भी तबादला किया गया है। उन्हें दो जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

IPS अब इन दो जिलों की बनी एसपी

आईपीएस वन्दिता राणा का कोटपूतली-बहरोड़ से ट्रांसफर कर अजमेर की पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं उन्हें केकड़ी जिले का भी अतिरिक्त प्रभार दिया है।

Image credits: Our own
Hindi

यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली

आईपीएस वन्दिता राणा मूल रूप से यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। वह जिस भी जगह तैनात होती हैं, उनके काम करने का तरीका सबको पसंद आता है।

Image credits: Our own
Hindi

नाम सुनते ही अपराधी खौफ में आ जाते

वंदिता राणा का नाम सुनते ही अपराधी खौफ में आ जाते हैं। उन्होंने राजस्थान में गुंड़ों पर ऐसी लगाम कसी है कि अधिकांश मामलों में अपराधी सलाखों के पीछे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दौसा में शानदार कार्यकाल रहा

एसपी वंदिता राणा राजस्थान कैडर की आईपीएस हैं व दौसा जिले की 34वीं व पहली महिला एसपी रही हैं। बतौर एसपी दौसा में शानदार कार्यकाल रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

महिला अधिकारी की यादगार तस्वीर

अफसर की यह तस्वीर उस वक्त की है जब उनका दौसा से सिरोही तबादला किया गया था। जिले के लोगों ने उनको घोड़ी पर बिठाकर बैंड-बाजे के साथ जुलूस निकाला था। यह देख वो खुद भावविभोर हो गईं थीं

Image credits: Our own

चित्तौड़गढ़ का किला और इसके ऐतिहासिक स्थल, जो आपको जरूर देखने चाहिए

खाटू श्याम के दर्शन से पहले जरूरी है मुनीम जी के दर्शन? जानें मान्यता

बिकनी गर्ल ने घाघरा-लुगड़ी में ढाया कहर!, विदेशी दुल्हन का देसी अंदाज़

कौन है छोटे से जिले की यह लड़की, जो मिस यूनिवर्स बन रचेगी इतिहास?