हाल ही में आयोजित हुए मिस यूनिवर्स राजस्थान इवेंट में मनिका सुथार को मिस यूनिवर्स राजस्थान के खिताब से नवाजा गया है।
मनिका राजस्थान के छोटे से जिले श्रीगंगानगर की रहने वाली है। यह मशहूर संगीतकार नवरंग सुथार की पोती है।
मनिक ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई श्रीगंगानगर में ही पूरी की और इसके बाद पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली।
इंग्लैंड से लौटने के बाद उसने देहरादून के कॉलेज में लॉ ऑनर्स में दाखिला लिया और वर्तमान में वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही है।
मनिक के पिता कमलकांत बताते हैं कि जब बचपन में मनिका ऐश्वर्या राय या सुष्मिता सेन की फोटो देखती तो कहती कि वह भी उनकी तरह ऐसे इवेंट में हिस्सा लेगी।
मनिक जब देहरादून में पहली बार उनके कॉलेज में मॉडलिंग इवेंट हुआ तो मनिका ने उसमें हिस्सा लिया। पिछले दिनों मिस यूनिवर्स राजस्थान का टाइटल मिला।
मनिक मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए पार्टिसिपेट करेगी यदि उसमें फर्स्ट नंबर पर आती है तो वह मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
राजस्थान का सबसे अमीर गांव: हर घर में हैं करोड़पति, होश उड़ा देगी रईसी
राजस्थान का स्वर्ग सा दिखने वाला शहर, जानें क्या है इसकी ब्यूटी की वजह
रहस्यमयी गांव: करोड़पति भी कच्चे मकान में रहते,अक्षय कुमार भी यहां आते
अयोध्या-उज्जैन से लेकर खाटूश्याम तक, जानिए कैसे तैयार होता है प्रसाद