Hindi

कौन है छोटे से जिले की यह लड़की, जो मिस यूनिवर्स बन रचेगी इतिहास?

Hindi

मिला मिस यूनिवर्स राजस्थान खिताब

हाल ही में आयोजित हुए मिस यूनिवर्स राजस्थान इवेंट में मनिका सुथार को मिस यूनिवर्स राजस्थान के खिताब से नवाजा गया है।

Image credits: Our own
Hindi

संगीतकार नवरंग सुथार की पोती हैं मनिक

मनिका राजस्थान के छोटे से जिले श्रीगंगानगर की रहने वाली है। यह मशहूर संगीतकार नवरंग सुथार की पोती है।

Image credits: Our own
Hindi

12वीं तक की पढ़ाई श्रीगंगानगर से...

मनिक ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई श्रीगंगानगर में ही पूरी की और इसके बाद पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चली।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली यूनिवर्सिटी से कर रहीं ग्रेजुएशन

इंग्लैंड से लौटने के बाद उसने देहरादून के कॉलेज में लॉ ऑनर्स में दाखिला लिया और वर्तमान में वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही है।

Image credits: Our own
Hindi

ऐश्वर्या-सुष्मिता जैसा बनने का सपना

मनिक के पिता कमलकांत बताते हैं कि जब बचपन में मनिका ऐश्वर्या राय या सुष्मिता सेन की फोटो देखती तो कहती कि वह भी उनकी तरह ऐसे इवेंट में हिस्सा लेगी।

Image credits: Our own
Hindi

मिस यूनिवर्स राजस्थान का टाइटल

मनिक जब देहरादून में पहली बार उनके कॉलेज में मॉडलिंग इवेंट हुआ तो मनिका ने उसमें हिस्सा लिया। पिछले दिनों मिस यूनिवर्स राजस्थान का टाइटल मिला।

Image credits: Our own
Hindi

भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी मनिक

मनिक मिस यूनिवर्स इंडिया के लिए पार्टिसिपेट करेगी यदि उसमें फर्स्ट नंबर पर आती है तो वह मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

Image credits: Our own

राजस्थान का सबसे अमीर गांव: हर घर में हैं करोड़पति, होश उड़ा देगी रईसी

राजस्थान का स्वर्ग सा दिखने वाला शहर, जानें क्या है इसकी ब्यूटी की वजह

रहस्यमयी गांव: करोड़पति भी कच्चे मकान में रहते,अक्षय कुमार भी यहां आते

अयोध्या-उज्जैन से लेकर खाटूश्याम तक, जानिए कैसे तैयार होता है प्रसाद