राजस्थान में जब भी संपन्नता की बात आती है तो सबसे पहले जयपुर-जोधपुर और उदयपर का नाम आता है। लेकिन कुछ गांव ऐसे भी हैं जो शहरों को पीछे छोड़ रहे हैं। ऐसा एक गांव रासीसर है।
रासीसर गांव बीकानेर जिले में स्थित है। जहां की आबादी तो 15000 है। यहां के लोग कितने अमीर है उनकी संपन्नता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता कि वह सालाना करोड़ों का टैक्स भरते हैं।
रासीसर गांव के लोगों के पास करीब 1500 से ज्यादा ट्रक-ट्रौले, 728 पिकअप-कैम्पर, 806 लग्जरी कारों के अलावा ऑटो समेत कई वाहन हैं। वहीं 2000 से ज्यादा तो बाइक हैं।
इतना ही नहीं इस गांव में हर आदमी के पास खुद का पक्का मकान है और हर आदमी ही नहीं बल्कि पूरा का पूरा परिवार ही संपन्न परिवार होता है। कह सकत हैं कि यहां हर घर करोड़पति है।
यहां तक की राजस्थान के परिवहन विभाग के द्वारा इनके उपखंड में अलग से परिवहन कार्यालय खोलना पड़ा है। जहां हर साल करीब 46.53 करोड रुपए का टैक्स लोग जमा करवाते हैं।
गांव में महंगे रिसोर्ट, हाईटेक स्कूल, हाई क्लास सड़के सहित तमाम सुविधाएं देखने को मिलेगी। यहां के लोग पड़ोसी गांवों को भी सुविधाओं के विस्तार के लिए चंदा देते हैं।