राजस्थान का सबसे अमीर गांव: हर घर में हैं करोड़पति, होश उड़ा देगी रईसी
Rajasthan Sep 22 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान है यह सबसे अमीर गांव
राजस्थान में जब भी संपन्नता की बात आती है तो सबसे पहले जयपुर-जोधपुर और उदयपर का नाम आता है। लेकिन कुछ गांव ऐसे भी हैं जो शहरों को पीछे छोड़ रहे हैं। ऐसा एक गांव रासीसर है।
Image credits: Our own
Hindi
रासीसर गांव बीकानेर जिले में
रासीसर गांव बीकानेर जिले में स्थित है। जहां की आबादी तो 15000 है। यहां के लोग कितने अमीर है उनकी संपन्नता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता कि वह सालाना करोड़ों का टैक्स भरते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
1500 ट्रक-728 पिकअप और 800 कारें
रासीसर गांव के लोगों के पास करीब 1500 से ज्यादा ट्रक-ट्रौले, 728 पिकअप-कैम्पर, 806 लग्जरी कारों के अलावा ऑटो समेत कई वाहन हैं। वहीं 2000 से ज्यादा तो बाइक हैं।
Image credits: Our own
Hindi
यहां हर घर करोड़पति
इतना ही नहीं इस गांव में हर आदमी के पास खुद का पक्का मकान है और हर आदमी ही नहीं बल्कि पूरा का पूरा परिवार ही संपन्न परिवार होता है। कह सकत हैं कि यहां हर घर करोड़पति है।
Image credits: Our own
Hindi
हर साल 46 करोड टैक्स जमा होता
यहां तक की राजस्थान के परिवहन विभाग के द्वारा इनके उपखंड में अलग से परिवहन कार्यालय खोलना पड़ा है। जहां हर साल करीब 46.53 करोड रुपए का टैक्स लोग जमा करवाते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
गांव में रिसोर्ट, हाईटेक स्कूल और सड़के
गांव में महंगे रिसोर्ट, हाईटेक स्कूल, हाई क्लास सड़के सहित तमाम सुविधाएं देखने को मिलेगी। यहां के लोग पड़ोसी गांवों को भी सुविधाओं के विस्तार के लिए चंदा देते हैं।