Hindi

अयोध्या-उज्जैन से लेकर खाटूश्याम तक, जानिए कैसे तैयार होता है प्रसाद

Hindi

तिरुपति मंदिर के प्रसाद की कॉन्ट्रोवर्सी

तिरुपति मंदिर के प्रसाद की कॉन्ट्रोवर्सी जारी है। सीएम चंद्रबाबू नायडू का आरोप है कि लड्डओं में चर्बी का इस्तेमाल होता है। जानते हैं देश के चर्चित मंदिरों में प्रसाद कैसे बनता है।

Image credits: social media
Hindi

चने की दाल से बनते महाकाल के लड्डू

महाकाल मंदिर का प्रसाद बेसन की बजाय चने की दाल से बनता है। दाल मंदिर की चक्की में पिसती है। रवा, काजू किसमिस की क्वालीटी चेक करने के बाद ही मंदिर समिति खरीदती है।

Image credits: social media
Hindi

महाकाल प्रसाद को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

महाकाल के प्रसाद में इस्तेमाल होने वाला घी सांची डेयरी का इस्तेमाल होता है, जो शासन द्वारा अर्धिकृत है। प्रसाद की क्वालिटी और शुद्वता के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है।

Image credits: social media
Hindi

अयोध्या के राम मंदिर का प्रसाद

अयोध्या के राम मंदिर का प्रसाद एक खादी ऑर्गेनिक प्राइवेट कंपनी तैयार करती है। जिसे सरकार और प्रशासन चेक करता है। ताकि क्वालिटी और शुद्वता रहे। ऑललाइन भी इसे डिलेवर किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

भगवान राम को लगता यह भोग

अयोध्या मंदिर में भगवान राम को खीर , केसर भात, कलाकंद , बर्फी , गुलाब जामुन, पंचामृत , पंजीरी और लड्डू-पेड़े का भोग लगाया जाता है।‌ भगवान को लगने वाला भोग मंदिर परिसर में बनता है।

Image credits: social media
Hindi

खाटूश्याम मंदिर का प्रसाद

इसी तरह सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में खाटू श्याम बाबा को आज भी पारंपरिक चूरमे, पराठे आदि का भोग लगाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

यह प्रसाद मंदिर परिसर में ही तैयार होता

खाटुश्याम मंदिर का यह प्रसाद मंदिर परिसर में ही तैयार होता है। इसके अतिरिक्त यदि कोई प्रसाद लेकर आता है तो वह प्रसाद चढ़ाकर वापस ले जाता है।

Image credits: social media

कश्मीर-शिमला नहीं, छोटा सा गांव देश का टॉप टूरिस्ट विलेज, देखें PHOTOS

इस लेडी IAS की वर्किंग स्टाइल फिर चर्चा में, जानें क्यों बैंठी फर्श पर

जोधपुर की प्रेरणा ने सेना में रचा इतिहास, फौजी परिवार से मिली हिम्मत

लाखों की चहेती लेडी SDM की मौत, 15 दिन से लड़ रही थीं जिंदगी की जंग