जब बात घूमने की आती है तो सबसे पहले जुबान पर कश्मीर-केरल और शिमला-मनाली का नाम आता है। लेकिन इनसे भी अच्छा टूरिस्ट विलेज यहां पर नहीं, बल्कि राजस्थान में है।
अजमेर संभाग में स्थित देवमाली गांव को पर्यटन मंत्रालय के द्वारा देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया है। केंद्र सरकार अब 27 नवंबर को दिल्ली में अवार्ड देकर सम्मानित भी करेगी।
देवमाली गांव ब्यावर जिले के मसूदा उपखंड में आता है। करीब 3 हजार बीघा एरिया में बसे इस गांव की पूरी जमीन भगवान देवनारायण के नाम पर है।
मतलब यहां रहने वाले लोगों के खुद के पास अपनी जमीन का पट्टा भी नहीं है। आज भी यहां पर मिट्टी के ही मकान बनाए जाते हैं।
इस गांव की खूबसूरती को देखते हुए अब यह बॉलीवुड की पसंद भी बनता जा रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार ने यहां जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग की है।
इस गांव में कोई भी नॉनवेज नहीं खाता। साथ ही गांव में नीम की लकड़ी जलाना और केरोसिन इस्तेमाल करना भी पूरी तरह से बैन है।
ऊंचाई से देखने पर गांव के सभी मकान बिल्कुल एक जैसे ही नजर आते हैं। इस गांव में भगवान देवनारायण का मंदिर भी है जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।