कश्मीर-शिमला नहीं, छोटा सा गांव देश का टॉप टूरिस्ट विलेज, देखें PHOTOS
Rajasthan Sep 21 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
कश्मीर-केरल से आगे निकला देवमाली गांव
जब बात घूमने की आती है तो सबसे पहले जुबान पर कश्मीर-केरल और शिमला-मनाली का नाम आता है। लेकिन इनसे भी अच्छा टूरिस्ट विलेज यहां पर नहीं, बल्कि राजस्थान में है।
Image credits: Our own
Hindi
देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित
अजमेर संभाग में स्थित देवमाली गांव को पर्यटन मंत्रालय के द्वारा देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया है। केंद्र सरकार अब 27 नवंबर को दिल्ली में अवार्ड देकर सम्मानित भी करेगी।
Image credits: Our own
Hindi
भगवान देवनारायण का है यह गांव
देवमाली गांव ब्यावर जिले के मसूदा उपखंड में आता है। करीब 3 हजार बीघा एरिया में बसे इस गांव की पूरी जमीन भगवान देवनारायण के नाम पर है।
Image credits: Our own
Hindi
भगवान के नाम की जमीन पर बने हैं घर
मतलब यहां रहने वाले लोगों के खुद के पास अपनी जमीन का पट्टा भी नहीं है। आज भी यहां पर मिट्टी के ही मकान बनाए जाते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बॉलीवुड की भी पसंद है यह गांव
इस गांव की खूबसूरती को देखते हुए अब यह बॉलीवुड की पसंद भी बनता जा रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार ने यहां जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग की है।
Image credits: Our own
Hindi
इस गांव में कोई भी नॉनवेज नहीं खाता
इस गांव में कोई भी नॉनवेज नहीं खाता। साथ ही गांव में नीम की लकड़ी जलाना और केरोसिन इस्तेमाल करना भी पूरी तरह से बैन है।
Image credits: Our own
Hindi
हर साल लाखों श्रद्धालु आते
ऊंचाई से देखने पर गांव के सभी मकान बिल्कुल एक जैसे ही नजर आते हैं। इस गांव में भगवान देवनारायण का मंदिर भी है जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।