राजस्थान के सरहदी इलाके बीकानेर की रहने वाली दो युवती निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ 90 दिन में 30 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगी।
बीकानेर के चंद्र चौधरी चौराहे से निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ ने अपनी यात्रा की शुरुआत की है। यह बीकानेर से अब पूर्वोत्तर, दक्षिण, मध्य भारत की यात्रा करेंगी।
निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ की यात्रा का पहला पड़ाव दिल्ली में होगा। यहां रुकने के बाद दोनों आगे के लिए रवाना होंगी।
अंजना और निर्मला दोनों ही बीकानेर के संपन्न परिवार से आती हैं। जो पिछले कई सालों से दोस्त हैं।
वर्तमान में मोबाइल के चलते बढ़ रहे तनाव और महिला सशक्तिकरण के लिए दोनों ने अपने इस हजारों किलोमीटर के सफर की शुरुआत की है।
दोनों दोस्त अंजना और निर्मला कहती हैं कि आज महिलाओं के लिए समय बदल चुका है। वह किसी भी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।
दोनों दोस्त इसके पहले विश्व की सबसे ऊंची चोटियों में से एक उमलिंग ला की भी यात्रा कर चुकी हैं।