90 डे में 30 हजार km की जर्नी पर निकलीं दो सहेलियां, मकसद बेहद ही खास
Hindi

90 डे में 30 हजार km की जर्नी पर निकलीं दो सहेलियां, मकसद बेहद ही खास

राजस्थान की लड़कियां करेंगी 90 दिन में 30 हजार km का सफर
Hindi

राजस्थान की लड़कियां करेंगी 90 दिन में 30 हजार km का सफर

राजस्थान के सरहदी इलाके बीकानेर की रहने वाली दो युवती निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ 90 दिन में 30 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगी।

Image credits: Our own
बीकानेर के चंद्र चौधरी चौराहे बाइक जर्नी की शुरुआत
Hindi

बीकानेर के चंद्र चौधरी चौराहे बाइक जर्नी की शुरुआत

बीकानेर के चंद्र चौधरी चौराहे से निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ ने अपनी यात्रा की शुरुआत की है। यह बीकानेर से अब पूर्वोत्तर, दक्षिण, मध्य भारत की यात्रा करेंगी।

Image credits: Our own
निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ की यात्रा का पहला पड़ाव होगा दिल्ली
Hindi

निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ की यात्रा का पहला पड़ाव होगा दिल्ली

निर्मला गोदारा और अंजना राठौड़ की यात्रा का पहला पड़ाव दिल्ली में होगा। यहां रुकने के बाद दोनों आगे के लिए रवाना होंगी।

Image credits: Our own
Hindi

बीकानेर के रहने वाली हैं अंजना और निर्मला

अंजना और निर्मला दोनों ही बीकानेर के संपन्न परिवार से आती हैं। जो पिछले कई सालों से दोस्त हैं।

Image credits: Our own
Hindi

महिला सशक्तिकरण के प्रचार के लिए सफर का किया फैसला

वर्तमान में मोबाइल के चलते बढ़ रहे तनाव और महिला सशक्तिकरण के लिए दोनों ने अपने इस हजारों किलोमीटर के सफर की शुरुआत की है।

Image credits: Our own
Hindi

महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं

दोनों दोस्त अंजना और निर्मला कहती हैं कि आज महिलाओं के लिए समय बदल चुका है। वह किसी भी मामले में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।

Image credits: Our own
Hindi

उमलिंग ला की भी यात्रा कर चुकी हैं दोनों लड़कियां

दोनों दोस्त इसके पहले विश्व की सबसे ऊंची चोटियों में से एक उमलिंग ला की भी यात्रा कर चुकी हैं।

Image credits: Our own

अजमेर: PM मोदी के बर्थडे पर लंगर का आयोजन, बंटे इतने किलो मीठे चावल

कौन है घूंघट वाली ये डिप्टी कलेक्टर, जिनकी जिंदगी के लिए हो रहीं दुआएं

कौन है राजस्थान की IAS शुभम चौधरी, जिन्हें देखकर लोग छोड़ देते राजनीति

Free में चाहिए वाइल्डलाइफ और एडवेंचर का मजा, तो राजस्थान में यहां आएं