कौन है राजस्थान की IAS शुभम चौधरी, जिन्हें देखकर लोग छोड़ देते राजनीति
Hindi

कौन है राजस्थान की IAS शुभम चौधरी, जिन्हें देखकर लोग छोड़ देते राजनीति

10 साल की नौकरी में 14 ट्रांसफर
Hindi

10 साल की नौकरी में 14 ट्रांसफर

बैंक की नौकरी छोड़कर IAS बनी राजस्थान की कलेक्टर शुभम चौधरी काम की इतनी सख्त है कि 10 साल की नौकरी में उनके 14 ट्रांसफर हो गए हैं।

Image credits: social media
अब राजसंमद कलेक्टर
Hindi

अब राजसंमद कलेक्टर

राजस्थान में हाल ही करीब 100 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हुई। इस सूची में शुभम चौधरी को राजसमंद कलेक्टर लगाया गया है। यह उनका 14 वां ट्रांसफर है।

Image credits: social media
दिल्ली और पोलैंड में पढ़ाई
Hindi

दिल्ली और पोलैंड में पढ़ाई

शुभम चौधरी मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है। जिन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई दिल्ली में और इसके बाद डिग्री लेने के लिए वह पोलैंड चली गई।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के कई जिलों में रही कलेक्टर

पोलैंड में उन्होंने इकोनॉमिक्स से एमए किया। तीसरे प्रयास में सफलता हासिल कर आईएएस बनीं। 2014 में राजस्थान कैडर मिला। बहरोड़, डूंगरपुर सहित आधा दर्जन जिलों में कलेक्टर रह चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

राजनीती पसंद नहीं

शुभम काम को लेकर काफी सख्त है। इन्हें अपने काम में राजनीतिक हस्तक्षेप पसंद नहीं है। यही कारण है कि उनका कई बार ट्रांसफर हो चुका है।

Image credits: social media
Hindi

मुख्य कार्यकारी अधिकारी रही

वे तीन से चार जगह जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी है। शुभम कहीं भी लंबे समय तक एक जगह पर नौकरी नहीं कर पाई हैं।

Image credits: social media

Free में चाहिए वाइल्डलाइफ और एडवेंचर का मजा, तो राजस्थान में यहां आएं

ये हैं शिवराज सिंह चौहान की समधन, गजब Life Style और करोड़ों रुपए कमाती

450 रु. के चक्कर में 15 लोगों की मौत, एक गलती ने लगाया लाशों का अंबार!

राजस्थान के 5 साल का टोल रेवेन्यू, जिसमें खरीद सकते हैं लाखों Iphone16